scriptसियालदह से डानकुनी तक ईएमयू से अमेजन के माल की ढुलाई शुरू | Amazon freight starts from EMU from Sealdah to Dankuni | Patrika News

सियालदह से डानकुनी तक ईएमयू से अमेजन के माल की ढुलाई शुरू

locationकोलकाताPublished: Oct 23, 2019 03:15:37 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

सियालदह से डानकुनी तक ईएमयू से अमेजन के माल की ढुलाई शुरू

सियालदह से डानकुनी तक ईएमयू से अमेजन के माल की ढुलाई शुरू

कोलकाता
रेलवे ने सोमवार को रेल से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के माल की ढुलाई की शुरूआत कर दी। सियालदह-डानकुनी ईएमयू लोकल ट्रेन से अमेजन की खेप पहुंचायी गयी। पायलट परियोजना के तहत पूर्व रेलवे कम भीड़-भाड़ वाले समय में अपनी ईएमयू सेवाओं पर ई-कॉमर्स के माल की ढुलाई की अनुमति देगा। परियोजना फिलहाल तीन महीने के लिए शुरू की गयी है। रोजाना कुल 7 टन माल ले जाने की अनुमति दी गयी है। सामान के लिए रोजाना 5537 रुपये का किराया तय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय रेलवे में ईएमयू सेवाओं में आरक्षित खेप की पायलट परियोजना पहली बार चलायी गयी है । इसके जरिए अमेजन तेजी से अपना माल पहुंचा पाएगा और रेलवे को भी कम व्यस्तता वाले समय -दिन में ग्यारह बजे से शाम चार बजे के बीच एक निश्चित आमदनी होगी और मौजूदा व्यवस्था में कोई बाधा या असुविधा भी नहीं होगी । प्रवक्ता ने कहा मौजूदा तंत्र पर कोई अतिरिक्त दबाव या भार के रेलवे को राजस्व सृजन का फायदा होगा वहीं अमेजन को भी सामान पहुंचाने में कम समय लगेगा। पायलट परियोजना की सफलता से अन्य मार्गों पर भी अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियां इसमें रुचि ले सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो