scriptAmit Shah may visit Kolkata before Bhawanipur assembly by-election | भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं अमित शाह | Patrika News

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं अमित शाह

locationकोलकाताPublished: Sep 05, 2021 11:56:56 pm

  • खबरों के अनुसार वे पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर...

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं अमित शाह
भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं अमित शाह
कोलकाता.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोलकाता का दौरा कर सकते हैं। हालांकि प्रदेश भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर अमित शाह के इस दौरे की पुष्टि नहीं की गई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उधर, उत्तर बंगाल के भाजपा के प्रभारी सायंतन बसु ने भी यहीं जवाब दिया।
खबरों के अनुसार वे पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि पार्टी के विधायक क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर भाजपा के तीन विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इधर रायगंज से भाजपा के विधायक कृष्णा कल्याणी ने पार्टी जिला अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी नराजगी जातते हुए खुद को पार्टी के सभी कार्यक्रमों से दूर रखने की घोषणा की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.