scriptएफआईआर में अमित शाह का नाम है या नहीं इस पर पुलिस है चुप शाह के रोड शो में हिंसा: ५८ गिरफ्तार | Amit Shah's name in FIR or not, police is silent | Patrika News

एफआईआर में अमित शाह का नाम है या नहीं इस पर पुलिस है चुप शाह के रोड शो में हिंसा: ५८ गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: May 15, 2019 11:16:32 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

एफआईआर में अमित शाह का नाम है या नहीं इस पर पुलिस है चुप शाह के रोड शो में हिंसा: ५८ गिरफ्तार-पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिह्नित करने का किया दावा-अम्हस्र्ट स्ट्रीट और जोड़ासांको थाने में भाजपा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

kolkata

Amit Shah’s name in FIR or not, police is silent on it; violence in Shah’s road show: 58 arrested


कोलकाता
उत्तर कोलकाता संसदीय क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल समर्थकों के साथ हुई झड़प-पथराव व आगजनी के मामले में पुलिस ने ५८ जने को गिरफ्तार किया है। इनमें १० जने को २२ मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। बाकी लोगों को जेल हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि इन लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए ६१ लोगों को हिरासत में लिया गया था। सूत्रों के मुताबिक दो थाने में भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वह एक थाने में स्वत: केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में अमित शाह का नाम है या नहीं इस पर पुलिस चुप है। अम्हस्र्ट स्ट्रीट थाना में ३५ और जोड़ासांको थाना में २३ जने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं न्यू मार्केट थाना में भाजपा समर्थकों के तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने स्वत: केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। विभिन्न वीडियो फुटेज के आधार पर धर-पकड़ जारी है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि भाजपा समर्थकों ने विद्यासागर कॉलेज के गेट का ताला तोड़ कर भीतर प्रवेश किया था। ज्ञात हो कि मंगलवार को अमित शाह की रैली में पहली हिंसा शाम करीब ७ बजे कॉलेज स्ट्रीट में कलकत्ता विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के पास और दूसरी ङ्क्षहसा विधान सारणी स्थित विद्यासागर कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल में हुई। तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) का आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी है। इस घटना के बाद से बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर न केवल भद्दी टिप्पणी की बल्कि चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो