scriptममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट क्रिकेट टेस्ट मैच | Amit Shah watch day-night Test match in Kolkata with Mamta and Hasina | Patrika News

ममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट क्रिकेट टेस्ट मैच

locationकोलकाताPublished: Nov 14, 2019 04:11:39 pm

22 नवंबर की शाम को एक घंटे के कार्यक्रम की भी योजना बनाई गई है, जिसमें निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, मुक्केबाज मैरी कॉम जैसे खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा…

ममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट टेस्ट मैच

ममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट टेस्ट मैच,ममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट टेस्ट मैच,ममता और हसीना के साथ अमित शाह कोलकाता में देखेंगे डे-नाईट टेस्ट मैच

कोलकाता

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले जाने वाले भारत के पहले डे-नाईट टेस्ट मैच देखने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे। वे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मैच देखेंगे। सीएबी के सचिव अभिषेक डालमिया ने इसकी जानकारी दी। यह टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डंस मैदान पर 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। यह दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच होगा।
पूरे दिन की योजनाओं के बारे में बात करते हुए डालमिया ने बताया कि पैरा-ट्रूपर्स मैच शुरू होने से पहले गुलाबी गेंद के साथ ऊपर से मैदान में उतरेंगे। इसके बाद स्टेडियम की घंटी बजाई जाएगी और राष्ट्रगान होगा। लंच ब्रेक के दौरान, सौरव गांगुली, सचिन, द्रविड़, लक्ष्मण और कुंबले से बड़े क्रिकेटरों के साथ एक चैट-शो कराने की योजना है।
—-
ये खिलाडी किए जाएंगे सम्मानित

22 नवंबर की शाम को एक घंटे के कार्यक्रम की भी योजना बनाई गई है, जिसमें निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, मुक्केबाज मैरी कॉम जैसे खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
—-
सचिन तेंदुलकर दे सकते हैं भाषण

इस दौरान सचिन तेंदुलकर का भाषण भी दे सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी न्यौता दिया गया है। हालांकि वो उपस्थित होंगे या नहीं इस बारे में स्पष्टनहीं है। डालमिया ने कहा कि हमने एमएस धोनी को आमंत्रित किया है। उनके साथ कमेंट्री करने के बारे में बातचीत चल रही है, लेकिन इसका जवाब केवल बॉडकास्टर्स ही दे सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो