बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का अन्नकूट और वार्षिक उत्सव सम्पन्न
भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज के 125 वें आगमन के समापन समारोह और बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक उत्सव रविवार को आयोजित किया

-इस अवसर पर बिराटी स्टेशन से सटे बराटी हिंदू मिलन मंदिर के परिसर में महा अभिषेक, अन्नकूट, जरूरतमंदों के सहयोग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कोलकाता
भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज के 125 वें आगमन के समापन समारोह और बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक उत्सव रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिराटी स्टेशन से सटे बराटी हिंदू मिलन मंदिर के परिसर में महा अभिषेक, अन्नकूट, जरूरतमंदों के सहयोग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में, अन्नकूट को स्वामी विश्वप्रेमानंदजी महाराज, भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी और मध्य हिंदू मिलन मंदिर के कर्माध्याक्ष, स्वामी गुरुपादानंदजी महाराज, सह-कर्माध्याक्ष और मुख्य संगठक, मानस दत्त को सौंपा गया। बिराटी हिंदू मिलन मंदिर के सचिव,
भारत सेवाश्रम संघ के प्रधान संपादक स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने मौके पर कहा कि कोरोना स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विशाल हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक समारोह इस बार छोटे रूप में किया गया। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने को मिला.
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज