scriptबिराटी हिंदू मिलन मंदिर का अन्नकूट और वार्षिक उत्सव सम्पन्न | Annakut and annual festival of Birati Hindu Milan Temple concludes | Patrika News

बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का अन्नकूट और वार्षिक उत्सव सम्पन्न

locationकोलकाताPublished: Feb 22, 2021 07:13:01 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज के 125 वें आगमन के समापन समारोह और बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक उत्सव रविवार को आयोजित किया

बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का अन्नकूट और वार्षिक उत्सव सम्पन्न

बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का अन्नकूट और वार्षिक उत्सव सम्पन्न

-इस अवसर पर बिराटी स्टेशन से सटे बराटी हिंदू मिलन मंदिर के परिसर में महा अभिषेक, अन्नकूट, जरूरतमंदों के सहयोग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


कोलकाता
भारत सेवाश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज के 125 वें आगमन के समापन समारोह और बिराटी हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक उत्सव रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिराटी स्टेशन से सटे बराटी हिंदू मिलन मंदिर के परिसर में महा अभिषेक, अन्नकूट, जरूरतमंदों के सहयोग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में, अन्नकूट को स्वामी विश्वप्रेमानंदजी महाराज, भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी और मध्य हिंदू मिलन मंदिर के कर्माध्याक्ष, स्वामी गुरुपादानंदजी महाराज, सह-कर्माध्याक्ष और मुख्य संगठक, मानस दत्त को सौंपा गया। बिराटी हिंदू मिलन मंदिर के सचिव,
भारत सेवाश्रम संघ के प्रधान संपादक स्वामी विश्वात्मानंद महाराज ने मौके पर कहा कि कोरोना स्थिति को ध्यान में रखते हुए, विशाल हिंदू मिलन मंदिर का वार्षिक समारोह इस बार छोटे रूप में किया गया। कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखने को मिला.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो