एक और भाजपा कार्यकर्ता का शव फंदे से लटका मिला
महानगर के काशीपुर में भाजयुमो नेता अर्जुन चौरसिया की संदिग्ध हालात में मौत का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि शनिवार को पूर्व मिदनापुर जिले के खेजुरी में भाजपा के एक और कार्यकर्ता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
कोलकाता
Published: May 07, 2022 11:08:01 pm
बंगाल: पुलिस का दावा, आत्महत्या की
कोलकाता. महानगर के काशीपुर में भाजयुमो नेता अर्जुन चौरसिया की संदिग्ध हालात में मौत का मामला अभी शांत भी नही हुआ था कि शनिवार को पूर्व मिदनापुर जिले के खेजुरी में भाजपा के एक और कार्यकर्ता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। भाजपा ने इसे हत्या करार दिया,जबकि पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है।
--
भाजपा के सक्रिय नेता
पुलिस के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के नेता 22 वर्षीय देवाशीष मन्ना का शव शनिवार सुबह पूर्व मिदनापुर के खेजुरी थाना स्थित वंशगोरा बाजार के पास एक पेड़ से लटका मिला। वे बालीचक गांव के रहने वाले थे। मृतक के पिता मुक्तिपाड़ा मन्ना भी भाजपा के सक्रिय नेता हैं।
--
पिता की डांट
पुलिस ने दावा किया है कि अपने पिता से डांट-फटकार सुनने के कारण देवाशीष ने आत्महत्या की है। तृणमूल कांग्रेस ने भी दावा किया कि इस घटना का राजनीति से कोई संपर्क नहीं है। दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि यह लगता है देवाशीष की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
--
अर्जुन की मौत की जांच शुरू
इस बीच कोलकाता पुलिस ने अर्जुन चौरसिया की मौत के मामले की जांच शनिवार को शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने जगह का नक्शा बनाने के लिए एक 3डी स्कैनर लगाया है, जिससे हमें अपनी जांच में और लोगों की आवाजाही पर नजर रखने में मदद मिलेगी। जांच अधिकारी चौरसिया के मोबाइल फोन को स्कैन करने की भी योजना बना रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने गुरुवार को किन लोगों से बात की थी। उसके नंबर से की गई कॉल का विवरण मांगा गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार चौरसिया के शव का शनिवार सुबह पूर्वी कमान अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

एक और भाजपा कार्यकर्ता का शव फंदे से लटका मिला
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
