कोरोना से एक और वरिष्ठ चिकित्सक की मौत
- राज्य में बढ़कर संख्या हुई 92

कोलकाता
बंगाल में कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक और वरिष्ठ चिकित्सक की मंगलवार को मौत हो गई। इसी के साथ बंगाल में कोरोना से मरने वाले चिकित्सकों की संख्या को 92 हो गई।इस मौत से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शरीर रचना विभाग के प्रमुख व इस संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल डॉ जादव चटर्जी (64) कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद होने वाले जटिलताओं की वजह से मौत हो गई। इस बीच वरिष्ठ अभिनेत्री लिली चक्रवर्ती भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। रिपोर्ट सकारात्मक होने के बाद उन्हें घर में ही अलग रखा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 79 वर्षीय अभिनेत्री को शनिवार से ही बुखार था। मालूम हो कि पिछले शनिवार से देशभर में चिकित्सक, नर्स, स्वास्थ्य कर्मियों जैसे कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज