scriptएटीएम फ्रॉड: पीडि़ता ने रिजेंटपार्क थाने में दर्ज कराई शिकायत | ATM fraud: victim filed complaint in Regent Park police station | Patrika News

एटीएम फ्रॉड: पीडि़ता ने रिजेंटपार्क थाने में दर्ज कराई शिकायत

locationकोलकाताPublished: Dec 16, 2018 10:27:06 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

महिला कांस्टबेल के खाते से निकाले गए ६हजार , महिला का दावा किसी को नहीं दिए थे बैंक खाते व एटीएम के डिटेल्स

ATM fraud: victim filed complaint in Regent Park police station

एटीएम फ्रॉड: पीडि़ता ने रिजेंटपार्क थाने में दर्ज कराई शिकायत


कोलकाता. महानगर में आए दिन एटीएम फ्रॉड व बैंक खाते से ग्राहकों के रुपए बिना उनकी जानकारी के निकले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। एक ताजा मामले में एटीएम फ्रॉड की शिकार कोलकाता पुलिस में कार्यरत महिला कांस्टेबल हुई है। पीडि़ता बांकुड़ा जिले की रहने वाली है। वह कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कार्यरत है। महिला कांस्टेबल के बैंक खाते से बिना उनकी जानकारी के ६६ हजार रुपए निकले गए हैं। पीडि़ता का नाम श्रीपर्णा कुंडू (२४) है। इस घटना की शिकायत उन्होंने रिजेंट पार्क थाने में कराई है। महिला का बैंक खाता टॉलीगंज में एक सरकारी बैंक के थिएटर स्टुडियो ब्रांच में है। पीडि़ता के मुताबिक उनके मोबाइल पर एक एसएमएस आया था। एसएमएस पढक़र वह चौक गई। उसमें लिखा था कि उसके बैंक खाते से ६६ हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीडि़ता ने इसकी शिकायत रिजेंट पार्क थाने में दर्ज कराई है।
सियालदह व अलीपुर के एटीएम से निकाले गए रुपए
महिला के मुताबिक, उन्होंने किसी से भी अपने बैंक अकाउंट व एटीएम के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की थी। १० व ११ दिसम्बर को उसके बैंक खाते से सियालदह व अलीपुर इलाके के एसबीआई बैंक के एटीएम से कई बार अवैध ट्रांजेक्शन कर ६६ हजार रुपए निकले गए। रिजेंटपार्क थाने के अलावा लालबाजार की डीडी टीम इस मामले की जांच कर रही है। सियालदह व अलीपुर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जांच अधिकारी खंगाल रहे हंै। पुलिस सूत्रोंं से जानकारी मिली है कि पीडि़ता के बैंक खाते से ४० हजार रुपए फरक्का की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते में रु पए ट्रांसफर हुआ है। ठगी के
इस मामले में विदेशी किसी गिरोह के हाथ होने की संभावना से
पुलिस इंकार नहीं कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच
कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो