scriptहुगली में हमला, हावड़ा में विरोध | attack in hoogly and aggitation in howrah | Patrika News

हुगली में हमला, हावड़ा में विरोध

locationकोलकाताPublished: Nov 19, 2018 05:00:30 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

– भाजपा समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
-मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया

kolkata

हुगली में हमला, हावड़ा में विरोध

हुगली में हमला, हावड़ा में विरोध

– भाजपा समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की

-मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया

हावड़ा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं भाजपा नेता जय बंद्योपाध्याय पर हुए हमले के खिलाफ रविवार की शाम भाजयुमो हावड़ा जिला के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में हावड़ा मैदान के समीप फांसीतल्ला मोड़ जी टी रोड पर पथावरोध कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। हुगली के मसाट से सभा कर लौटने के दौरान चण्डीतल्ला के कालीपुर बाजार के समीप प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व भाजपा नेता जय के वाहन पर हमला किया गया। पथावरोध के कारण जी टी रोड व पंचाननतल्ला रोड पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंच कर हटाने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित जय बनर्जी पर हमला संविधान पर हमला है राज्य सरकार डर गई हैं इसलिए बार-बार दिलीप घोष पर हमला करने की कोशिश हो रही है। राज्य में असली बदलाव भाजपा लाएगी। इसमें हावड़ा जिला भाजयुमो के महासचिव योगेश सिंह, अमित घोष, भाजपा जिला महासचिव विनय अग्रवाल, बद्री नारायण सिंह, सुधीर सिंह, अमरजीत सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गावती सिंह , इशरत जहां, बबिता जैन, युवा नेता आनंद राय मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव विवेक सिंह सुरेंद्र वर्मा बिंदु बनर्जी प्रियंका शर्मा पिंकी मुखर्जी, अमित घोष, अजय यादव, अशोक सिंह, ऋषभ सिंह, निर्मल ओझा, सुजीत मल्लिक, अवधेश शाव, शशिकांत शाव, आनंद तिवारी, आनंद सोनकर, राहुल महतो, सत्य खोटे सहित कई मौजूद रहे। हुगली के मसाट से सभा कर लौटने के दौरान चण्डीतल्ला के कालीपुर बाजार के समीप प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व भाजपा नेता जय के वाहन पर हमला किया गया। राज्य सरकार डर गई हैं इसलिए बार-बार दिलीप घोष पर हमला करने की कोशिश हो रही है। राज्य में असली बदलाव भाजपा लाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो