scriptलॉकेट की गाड़ी में तोडफ़ोड़ – मीडिया की 3 गाडिय़ों के शीशे तोड़े | attack on bjp loksabha candidate locket chaterjee | Patrika News

लॉकेट की गाड़ी में तोडफ़ोड़ – मीडिया की 3 गाडिय़ों के शीशे तोड़े

locationकोलकाताPublished: May 07, 2019 05:43:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

एक मीडियाकर्मी को बनाया बन्धक—-हाल-ए-हुगली

kolkata

लॉकेट की गाड़ी में तोडफ़ोड़ – मीडिया की 3 गाडिय़ों के शीशे तोड़े

हुगली. पांचवे चरण के मतदान के दिन कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ हुगली जिले में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सोमवार शाम 6 बजे तक श्रीरामपुर में 73.89 प्रतिशत, आरामबाग में 75.73 और हुगली में 76.14 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं भाजपा समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने सत्ताधारी पार्टी पर अनियमितता बरतने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। इधर, मीडिया कर्मियों पर हमले, उनकी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़व एक मीडियाकर्मी को बन्धक बनाने के आरोप सामने आए। जिसे बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद छोड़ा गया। इससे पहले सोमवार सुबह जिले के तारकेश्वर, श्रीरामपुर, उत्तरपाड़ा, चांपदानी, चंडीतल्ला में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। कई स्थानों पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर अपने पोलिंग एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया। आरामबाग लोकसभा केन्द्र के तारकेश्वर के तालपुकुर के 110 नम्बर बूथ पर विधायक रचपाल सिंह के करीबी नेता महराज नागेश्वर पर दूसरे लोगों का वोट देने का आरोप लगा। हुगली लोकसभा केन्द्र के धनियाखाली में कई बूथों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से छप्पा वोट कराए जाने की खबर सुनकर भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी धनियाखाली के 153 नम्बर बूथ पर पहुंची। आरोप है कि जब लॉकेट ने अनियमितता का विरोध किया तो तृणमूल कार्यकर्ता उनसे भिडग़ए। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। लॉकेट की गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई। इसके अलावा श्रीरामपुर लोकसभा केन्द्र के डोमजूर इलाके में जगदीशपुर मोड़ इलाके में भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार पर हमला हुआ। जिसमें भाजयुमो के नेता शुभंकर दत्त को गम्भीर चोट आई। जंगीपाड़ा के 62 नम्बर बूथ पर भी भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि जंगीपाड़ा के 213 और 213 नम्बर बूथ को जाम करने की कोशिश हुई। भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार जब इसे रोकने पहुंचे तो वहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस कार्यकताओं की झड़प हो गई। डोमजूर के 257 नम्बर बूथ पर भी कतार में मतदाताओं के साथ मारपीट हुई। कोन्नगर के चरक तल्ला में भी एक भाजपा कार्यकर्ता हमला का आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो