scriptदिनहाटा में तृणमूल नेता पर बमबाजी | attack on trinmul congress leader in dinhata | Patrika News

दिनहाटा में तृणमूल नेता पर बमबाजी

locationकोलकाताPublished: Dec 18, 2018 04:28:41 pm

Submitted by:

Renu Singh

ब्लॉक अध्यक्ष पर लगा हमले का आरोप

kolkata west bengal

दिनहाटा में तृणमूल नेता पर बमबाजी

कूचबिहार के दिनहाटा थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस नेता पर हमले की घटना सामने आई है। दिनहाटा में रविवार की रात तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष डिम्पल राय की गाड़ी पर 11 बम फेंके गए। पूरा इलाक ा बम धमाकों से दहल गया। रातभर इलाके में हुई इस बमबाजी का आरोप स्थानीय ब्लॉक अध्यक्ष मीर हुमांयू कबीर पर है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि रविवार रात 2 बजे दिनहाटा के २ नंबर ब्लॉक के नाजिरहाट २ नंबर ग्राम पंचायत अंचल के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक उदयन साहा व उनके समर्थक डिम्पल राय पार्टी की बैठक कर वापस लौट रहे थे। अचानक ही गाड़ी के सामने बमबाजी होने लगी। दोनों गाड़ी के भीतर ही थे। अगर वे बाहर निकलते तो उनकी जान जा सकती थी। गाड़ी के बाहर से ही लोगों ने डंडे व लोहे की रॉड से गाड़ी पर हमला किया। हमले से गाड़ी के कांच टूट गए व भीतर बैठे विधायक उदयन साहा व डिम्पल राय को छोडक़र और 3 लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को कूचबिहार के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया है। विधायक उदयन साहा ने दिनहाटा थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं मीर हुमांयू कबीर के समर्थकों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। दिनहाटा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तूफानगंज पार्टी कार्यालय पर भी हमला

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हुमांयू कबीर के समर्थकों ने तूफानगंज पार्टी कार्यालय में भी तोडफ़ोड़ की है। सूत्रों का कहना है कि दिनहाटा इलाके में वर्चस्व बनाएं रखने के लिए दोनों गुटों के लोग एक दूसरे पर हमले करते रहते हैं। वहीं इस मामले पर जिला तृणमूल नेतृत्व ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है। मालूम हो कि राज्य में हुए पंचायत चुनाव के बाद कूचबिहार में अब तक ६ लोगों की हत्या हो चुकी है फिर भी राजनैतिक हिंसा का दौर जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो