कोलकाता

ऑटो चालकों ने की ५ रूटों की सेवा बंद

– अवैध ऑटो के खिलाफ नराजगी
– सप्ताह के पहले दिन लोग हुए परेशान
– सियालदह-बेलियाघाटा, सियालदह- धापा, उल्टाडांगा- बागुईआटी रूट की सेवा प्रभावित

कोलकाताJun 11, 2019 / 05:48 pm

Renu Singh

ऑटो चालकों ने की ५ रूटों की सेवा बंद

 
कोलकाता

महानगर के विभिन्न रूटों में चलाए जा रहे अवैध ऑटो से नाराज वैध ऑटो चालकों ने सोमवार को कई रूटों में ऑटो सेवा बंद कर दी। इससे आमलोगों को काफी परेशानी हुई। महानगर के सियालदह-बेलियाघाटा, सियालदह-धापा, उल्टाडांगा- बागुईआटी, बानतल्ला-सियालदह, धापा-पार्क सर्कस रूट में सोमवार सुबह से सेवा बंद रही। सभी रूटों के ऑटो चालकों की मांग है कि जल्द से जल्द अवैध ऑटो को बंद किया जाए। चालकों का आरोप है कि ऑटो यूनियन के कुछ पदाधिकारियों के शह पर इस रूट में अवैध ऑटो चलाए जा रहे हैं। सोमवार को ऑटो चालकों ने टेंगरा पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों का आरोप है कि कुछ ऑटो को बाहर से लाकर उन्हें अवैध रूप से विभिन्न रूटों में चलाया जा रहा है। नतीजतन जो वैध ऑटो चालक हैं, उनकी रोजी-रोटी खतरे में है। अब इससे अधिक हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
घंटों परेशान हुए यात्री

बिना कि सी सूचना के ऑटो सेवा बंद होने के कारण सोमवार को लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सप्ताह के पहले दिन लोगों को यातायात के लिए दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ा। मालूम हो कि सियालदह स्टेशन से हजारों की संख्या में लोग यातायात करते हैं। ऐसे में लोगों को बस, टैक्सी व कैब से आना-जाना पड़ा। मालूम हो कि गत 28 मई को इसी मांग को लेकर उल्टाडंागा-सॉल्टलेक मार्ग पर ऑट चालकों ने ऑटो सेवा बंद रखी थी। उनका कहना है कि प्रशासन को बताकर भी कोई लाभ नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने ऑटो सेवा बंद कर दी।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.