कोलकाता

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता साइकिल यात्रा आज से

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता साइकिल यात्रा आज से

कोलकाताDec 02, 2019 / 10:18 pm

Nirmal Mishra

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता साइकिल यात्रा आज से

पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता साइकिल यात्रा आज से
– 110 किलोमीटर यात्रा करेंगे मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला

हावड़ा
दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला की ओर से हावड़ा से सुंदरवन तक जागरूकता अभियान के तहत साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। साइकिल यात्रा की शुरुआत हावड़ा के घुसुड़ी से होगीे। वह खुद भी साइकिल चलाकर युवा वर्ग के बीच पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। 110 किलोमीटर की यह यात्रा आठ से दस घंटे में तय की जाएगी। इस दौरान यात्रा मार्ग के कुछ स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाएगी। ताकि वे इलाके में प्रदूषण को रोकने के लिए काम करे। खेल राज्य मंत्री साइकिल यात्रा के लिए पिछले कुछ दिनों से अपनी एकेडमी में प्रतिदिन सुबह साइकिल चलाने का अभ्यास कर रहे हैं।
खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पत्रिका को बताया कि उनके साथ 10 दक्ष साइक्लिस्ट रहेंगे। वे रास्ते में कुछ गिने-चुने स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए क्या-क्या करना होगा इसके टिप्स भी देंगे। जहां पूरे विश्व के लोग पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में वे पर्यावरण की रक्षा के हमारी सरकार की ओर से लोगों के बीच में जागरूक करने का एक प्रयास कर रही है। यह उसी का एक हिस्सा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.