script

तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में जागरूकता रैली

locationकोलकाताPublished: Oct 23, 2019 10:46:25 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में जागरूकता रैली

तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में जागरूकता रैली

तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में जागरूकता रैली

तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में जागरूकता रैली

हावड़ा
संाकराइल थाना व हावड़ा सिटी पुलिस की ओर दीपावली व कालीपूजा के दौरान होने वाले ध्वनि प्रदूषण या तेज आवाज वाले पटाखे के विरोध में ३५० बच्चों को लेकर बुधवार को जागरूकता रैली निकाली गई। सांकराईल के आक्सफोर्ड हाई स्कूल में छात्र छात्राओं को लेकर वर्कशाप भी आयोजित किया गया। डी सी साउथ (जोन टू)स्वाति भंगालिया, डीसी ट्राफिक अर्णब विश्वास, एडीसी साउथ अनूपम सिंह ने मौजूद छात्र छात्राओं को इस विषय में जागरूक करते हुए बताया कि कैसे प्रतिबंधित व ध्वनि वाले पटाखे का प्रभाव कितना पड़ता है। इससे होने वाले ध्वनि प्रदूषण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बीमार लोगों या छोटे बच्चों को क्या क्या परेशानी होती है। इन पटाखों के छोडऩे से सांस की तकलीफे बढ़ जाती है।
शिवपुर से पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

हावड़ा
शिवपुर थाना इलाके के नस्करपाड़ा बाई लेन से पुलिस ने छापेमारी करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1650किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि वह प्रतिबंधित पटाखे घर में बेचने के लिए एकत्र किया था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने अरूप पांजा के घर में छापेमारी की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो