scriptबाल बियरिंग उद्योग को 10 फीसदी विकास की उम्मीद | Ball Bearing Industry Expects To Grow 10 Percent | Patrika News
कोलकाता

बाल बियरिंग उद्योग को 10 फीसदी विकास की उम्मीद

ईस्टर्न इंडिया बाल बियरिंग मर्चेन्ट एसोसिएशन का स्वर्ण जयंती समारोह

कोलकाताAug 26, 2018 / 06:36 pm

Rabindra Rai

kolkata west bengal

बाल बियरिंग उद्योग को 10 फीसदी विकास की उम्मीद


कोलकाता. अगले तीन वर्षों में भारतीय बाल बियरिंग उद्योग को 10 फीसदी विकास की उम्मीद है। ईस्टर्न इंडिया बाल बियरिंग मर्चेन्ट एसोसिएशन के 50 साल पूरे होने पर महानगर के एक होटल में शुक्रवार शाम आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने यह उम्मीद जताई। समारोह में सैफलर इंडिया लिमिटेड के सीईओ धर्मेश अरोड़ा, टिमकेन इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक संजय कौल, भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सीताराम शर्मा, बियरिंग न्यूज के एडिटर इन चीफ केनन एम ओजकैन, काग्लयांलर ऑटोमोटिव टिक के निदेशक सलीम काग्लयान, एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. एल. शाह, एसोसिएशन के महासचिव भरत दुगड़ तथा ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन और स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक सुरेन्द्र चोरडिय़ा समेत बड़ी संख्या में एसोसिएशन से जुड़े लोग मौजूद थे। बियरिंग उद्योग तथा २०२५ तक व्यापार विषयक सत्र में केनन एम ने वैश्विक बियरिंग बाजार के मौजूदा हालात पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वितरण तथा बियरिंग के एप्लीकेशन में व्यापक बदलाव आया है। इन सारी चीजों को अपनाने वाले संगठन ही अगली पीढ़ी में अपने ब्रांड को ले जाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि तकनीक के बदलाव के चलते कस्टमर की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।
इस मौके पर सुरेन्द्र चोरडिय़ा ने कहा कि हमें खुशी है कि हम एसोसिएशन के ५० साल मना रहे हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हम और उपलब्धि हासिल करते हुए ऐसे और समारोह मनाएंगे। भारतीय बियरिंग बाजार करीब ९५ बिलियन रुपए का है। खपत के मामले में करीब ६० फीसदी जरूरतें घरेलू उत्पादन से पूरी की जाती हैं, बाकी आयात करके। पूर्वी भारत में बियरिंग खपत वाले प्रमुख क्षेत्र खनन, स्टील, रेलवे तथा ऊर्जा है। मौके पर धर्मेश अरोड़ा ने कहा कि देश के पूर्वी भारत में आर्थिक गतिविधियों में एसोसिएशन सहायक है। संजय कौल ने कहा कि ढांचागत बदलाव तेजी से हो रहे हैं, यदि आप बदलाव को अपनाते नहीं हैं तो आप विकास नहीं कर सकेंगे। हम ५० साल से बचे हैं, क्योंकि हमने बदलाव को स्वीकार किया। ईस्टर्न इंडिया बाल बियरिंग मर्चेन्ट एसोसिएशन के करीब ५०० सदस्य हैं जो पूर्वी भारत के राज्यों में बियरिंग व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं।

Home / Kolkata / बाल बियरिंग उद्योग को 10 फीसदी विकास की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो