राज्य को सोनार बांग्ला बनाने की है यह लड़ाई : अमित शाह
शाह बोले, केवल ममता को राज्य की सत्ता से हटाने की नहीं है लड़ाई

कोलकाता . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने से पहले भाजपा आराम नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल की सत्ता से हटाने की नहीं है बल्कि राज्य को सोनार बांग्ला बनाने की है। भाजपा के सोशल मीडिया योद्धाओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने तक आराम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
पार्टी के लिए बनेगा रास्ता
राज्य में अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। भगवा पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की चुनावी जीत से ओडिशा तेलंगाना और अन्य राज्यों में पार्टी के लिए रास्ता बनेगा जहां पर भाजपा सत्ता में नहीं है। उन्होंने भाजपा की सोशल मीडिया टीम को पश्चिम बंगाल की 10 करोड़ की आबादी में से दो करोड़ आबादी तक पार्टी के संदेशों एवं केंद्र की उपलब्धियों को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज