पश्चिम बंगाल : शेख हसीना-ममता की बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा, जानिए...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि ईडन में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले बहुचर्चित पिंक टेस्ट मैच के अवसर पर दोनों नेता एक मंच पर दिखेंगी। ममता गुरुवार को जिलों के तीन दिवसीय यात्रा से कोलकाता लौटने के पश्चात् इस बात की जानकारी दी।
ममता ने बताया कि शेख हसीना ने टेस्ट मैच देखने को लेकर उन्हें फोन किया था। केवल टेस्ट मैच ही देखना नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच खासकर पड़ोसी पश्चिम बंगाल के साथ कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी। माना जा रहा है कि शेख हसीना और ममता के बीच होने वाली बैठक में एनआरसी और लंबे समय से खटाई में पड़ा तीस्ता जल बंटवारे के मुद्दे उठ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना हाल ही में नई दिल्ली की यात्रा के दौरान ममता से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शेख हसीना को इसके लिए भरोसा भी दिला चुके हैं। तीस्ता जल बंटवारे को लेकर बांग्लादेश में ही खुद शेख हसीना दबाव में हैं।
ईडन में मैच देखने के उपरांत वह ममता के साथ मुलाकात में इस मुद्दे पर चर्चा कर सकती हैं। इसके अलावा सीमा पर मौजूद समस्याओं पर भी दोनों नेता बातचीत कर सकते हैं। इनमें हाल ही में बॉर्डर गाड्र्स ऑफ बांग्लादेश (बीजीबी) के हाथों पकड़े गए भारतीय मछुआरों को छुड़ाने के दौरान बीएसएफ जवान की हुई मौत का मामला भी उठ सकता है। जिस पर राजनेताओं की नजर टिकी हुई है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज