scriptBefore Holi, the festival of colors, the market started decorating | रंगों के पर्व होली से पहले रंग गुलाल से सजने लगे बाजार | Patrika News

रंगों के पर्व होली से पहले रंग गुलाल से सजने लगे बाजार

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2023 06:03:34 pm

Submitted by:

Pulakit Sharma

कोलकाता/बड़ाबाजार.महाशिवरात्रि के तुरंत बाद ही महानगर होली की बयार में बहने लगा। हालांकि अभी होली में करीब 10 से अधिक दिन शेष है लेकिन बाजारों में इसका असर दिखने लगा है। रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ ही तरह तरह के मुखोटे आदि से ब्रेबर्न रोड स्थित खेनग्रा पट्टी में थोक दुकानों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है।

रंगों के पर्व होली से पहले रंग गुलाल से सजने लगे बाजार
रंगों के पर्व होली से पहले रंग गुलाल से सजने लगे बाजार
कोलकाता/बड़ाबाजार.महाशिवरात्रि के तुरंत बाद ही महानगर होली की बयार में बहने लगा। हालांकि अभी होली में करीब 10 से अधिक दिन शेष है लेकिन बाजारों में इसका असर दिखने लगा है। रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ ही तरह तरह के मुखोटे आदि से ब्रेबर्न रोड स्थित खेनग्रा पट्टी में थोक दुकानों में इसकी बिक्री शुरू हो गई है।
खेनग्रा पट्टी के एक दुकानदार अशोक जैन ने बताया कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले व्यवसायी खरीद रहे हैं। जल्द ही इन सब की खुदरा बिक्री शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कीमत में 8 से 10 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है लेकिन अभी तक के हिसाब से बिक्री ठीक है। पिचकारी विक्रेता सुमन दास ने बताया कि हालांकि पिछले साल की तुलना में दाम बढ़े हैं लेकिन मांग अच्छी है इसलिए कोई विशेष फर्क नहीं रहा। हावड़ा के बाल्टीकुडी से पिचकारी, रंग आदि सामान खरीदने आये खुदरा व्यवसायी सुकान्त मजूमदार ने बताया कि सीजन शुरू होने वाली है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार पहले ही खरीददारी कर लेते है। वहीं बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट स्थित दुकानों में भी होली के अवसर पर किये जाने वाले पूजन की सामग्री के साथ ही हर्बल रंग, गुलाल के अलावा विविध पगड़ी, साफा, टोपी, चुन्नी आदि सजने शुरू हो गए हैं।
होलिका दहन 7 को
ङ्क्षहदू पंचांग अनुसार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है। होलिका दहन के अगले दिन रंगों वाली होली होती है। इस साल होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा। इसके साथ 8 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.