scriptबंगाल: कोरोना से और 6 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 178 | Bengal: 6 more deaths from Corona, figure reached 178 | Patrika News

बंगाल: कोरोना से और 6 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 178

locationकोलकाताPublished: May 19, 2020 10:45:43 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

– 24 घंटे में 136 नए मामले आए सामने- राज्य में संक्रमण के कुल 2961 मामले, 1074 हुए ठीक

बंगाल: कोरोना से और 6 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 178

बंगाल: कोरोना से और 6 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 178

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में समय के साथ साथ महामारी कोरोना से मौत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में और छह मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 178 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस दौरान संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 2961 मामले हो गए हैं, इनमें से 1637 एक्टिव केस हैं। जिनका इलाज विभिन्न कोरोना अस्पतालों में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर, राज्य में कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। एक दिन में 68 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इससे राज्य में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1074 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना से मारे गए लोगों में कोलकाता के 4 और दक्षिण 24 परगना व हुगली के एक-एक मरीज शामिल हैं। जबकि रेड जोन में शामिल हावड़ा और उत्तर 24 परगना जिले में गत 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। वहीं कोमॉर्बिडिटी मौत के आंकड़े 72 पर ही टिके हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में राज्य में कुल 250 लोगों की जानें गई हैं। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के मुकाबले स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की दर 36.27 फीसदी हो गई है। एक्टिव केस के मामलों में सोमवार के मुकाबले और 62 का इजाफा हुआ है। मेडिकल बुलेटिन ने यह दावा किया कि राज्य में सैम्पल टेस्टिंग की प्रक्रिया में काफी तेजी आई है। राज्य में अब तक कुल 1,02,282 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 8,712 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए। सैम्पल टेस्ट की गति राज्य की प्रति 10 लाख की आबादी पर जांच दर बढ़कर 1136 हो गई है।
होम क्वारंटाइन डेढ़ लाख पार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों की संख्या डेढ़ लाख पार कर गई है। अब तक कुल 1,58,841 लोग होम क्वारंटाइन में रह चुके हैं। फिलहाल 86,952 लोग होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि सरकारी क्वारंटाइन में 12,482 लोग ही हैं।
4 जिलों में कोरोना का असर नहीं
राज्य के चार जिले अलीपुरदुआर, कूचबिहार, पुरुलिया और बांकुड़ा में कोरोना का कोई असर नहीं है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार तक इन जिलों में संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि ग्रीन जोन में रहे बीरभूम जिले में संक्रमण के 12 मामले सामने आए हैं।
कोलकाता में सबसे अधिक 339 कंटेनमेंट जोन
राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम तक पूरे बंगाल में संक्रमण जोन की संख्या 612 हो गई। इनमें से अकेले कोलकाता में 339 हैं, जबकि उत्तर 24 परगना में 114 और हावड़ा जिले में 76 हैं। हैरत इस बात की है कि राज्य के पूर्व मिदनापुर, हुगली तथा दक्षिण 24 परगना भी संक्रमण जोन में है लेकिन बंगाल सरकार ने यहां की सूची जारी नहीं की है। इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। संक्रमण जोन वाले क्षेत्रों को राज्य सरकार ने ए, बी और सी तीन हिस्सों में बांटा है। ए वे हिस्से हैं जहां संक्रमण सबसे ज्यादा है। बी थोड़े कम और सी को क्लिन जोन के तौर पर चिन्हित किया गया है।
जिला कोरोना पीडि़त मौत
कोलकाता 1433 117
हावड़ा 625 27
उत्तर 24 परगना 396 24
हुगली 153 02

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो