scriptबंगाल बजट: 35 लाख को फ्री बिजली | Bengal budget: 35 lakh free electricity | Patrika News

बंगाल बजट: 35 लाख को फ्री बिजली

locationकोलकाताPublished: Feb 10, 2020 05:22:38 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL BUDGET : 35 lakh free electricity, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए वर्ष 2020-21 का बजट विधानसभा में पेश किया, देश की जीडीपी दर 5 फीसदी के मुकाबले बंगाल की जीडीपी दर 10.4 फीसदी

बंगाल बजट: 35 लाख को फ्री बिजली

बंगाल बजट: 35 लाख को फ्री बिजली

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर रखते हुए वर्ष 2020-21 का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया। इस बजट पर बंगाल के 11 करोड़ लोगों की नजर थी। बजट में गरीब उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने, बेघर चाय बागान श्रमिकों को आवास देने, एससी-एसटी, ओबीसी वर्गों के बुजुर्गों को पेंशन देने की घोषणा की गई है। 3 महीने में 75 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को फ्री बिजली मिलेगी। इससे 35 लाख उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा और सरकार ने इसके लिए 200 करोड़़ आबंटित किया है। वित्त मंत्री अमित मित्रा ने २,५५,६७७ करोड़ का बजट पेश करते हुए रोजगार सृजन, 3 नए विश्वविद्यालय के गठन और सिविल सर्विस परीक्षा के लिए 3 नए ट्रेनिंग अकादमी की घोषणा (कोलकाता में महात्मा गांधी सिलीगुड़ी में जयहिंद और दुर्गापुर में आजाद के नाम से अकादमी गठन की घोषणा की गई। इसके लिए १५ करोड़ आबंटित किए गए।
बंगाल बजट (2020-21) के मुख्य बिंदु
वर्ष 2020-21 के लिए बंगाल का २,५५,६७७ करोड़ का बजट
देश की जीडीपी दर 5 फीसदी के मुकाबले बंगाल की जीडीपी दर 10.4 फीसदी , देश की औद्योगिक विकास दर 0.6 फीसदी के मुकाबले बंगाल की की औद्योगिक विकास दर 3.1 फीसदी -बुजुर्गों के लिए बंगबंधु परियोजना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो