scriptWEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021-ममता के समर्थन में करेंगे तेजस्वी चुनाव प्रचार | BENGAL ELECTION2021 | Patrika News

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021-ममता के समर्थन में करेंगे तेजस्वी चुनाव प्रचार

locationकोलकाताPublished: Apr 02, 2021 06:56:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

तीसरे और चौथे चरण वाले चुनावी हिस्से में हिंदी भाषी मतदाताओं को लुभाएंगे

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021-ममता के समर्थन में करेंगे तेजस्वी चुनाव प्रचार

WEST BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021-ममता के समर्थन में करेंगे तेजस्वी चुनाव प्रचार

BENGAL ASSEMBLY ELECTION 2021-कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के हुए 2 चरणों के मतदान के बाद अब बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। राजद के एक नेता ने बताया कि बंगाल के तीसरे और चौथे चरण वाले चुनावी हिस्से में हिंदी भाषी मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी है। इसे देखते हुए तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि वहां राजद नेता ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार करें।फिलहाल तेजस्वी दिल्ली पहुंचे हुए हैं और वे 4 या 5 अप्रैल को बंगाल विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। उनके कार्यक्रम तय हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ ही दिन पहले विपक्ष के अन्य नेताओं की तरह इस चुनाव में उन्हें एकजुट होने के लिए कहा है। राजद ने बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है। बंगाल में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने के साथममता के लिए कैंपेन भी करने वाले हैं। इन नेताओं की लिस्ट में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के सीएम जेएमएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सपा के अखिलेश यादव सहित कई अन्य शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो