scriptबंगाल : पानागढ़ सैन्य छावनी के नजदीक गांव में विस्फोट | Bengal: Explosion in village near Panagad military cantonment | Patrika News

बंगाल : पानागढ़ सैन्य छावनी के नजदीक गांव में विस्फोट

locationकोलकाताPublished: Feb 21, 2019 09:53:40 pm

– चार लोग जख्मी, दो की हालत गंभीर- जिला पुलिस के साथ सीआईडी ने शुरू की जांच

kolkata west bengal

बंगाल : पानागढ़ सैन्य छावनी के नजदीक गांव में विस्फोट

कोलकाता

पश्चिम बंगाल के पानागढ़ सैन्य छावनी से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में गुरुवार सुबह जोरदार विस्फोट से दहशत फैल गई। विस्फोट में तीन लोग जख्मी हुए हैं। घायलों की पहचान शंभू गिरी, धर्मेन्द्र कुमार और हरि हाजरा के रूप में हुई है। उनमें से दो जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों बिहार के निवासी हैं। एक कारखाने में काम करते थे और बुदबुद थाना क्षेत्र स्थित कोटा गांव में किराये के मकान में रहते थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 7:00 बजे उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। दौड़ कर पहुंचे तो देखे घर की छत उड़ी हुई है। तीन लोग जख्मी हालत में पड़े हुए हैं। एक जन मामूली रूप से घायल है, वह भागे जा रहा है। लोगों ने तुंरत पुलिस को खबर दी। खबर पाते ही बुदबुद पुलिस पहुंची। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को स्थानांतरित कर दिया। तीनों का राजबांध इलाका स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीआईडी और जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुदबुद थाना के अधिकारियों का कहना है कि गैस सिलेन्डर में विस्फोट हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में गैस सिलेन्डर सुरक्षित है। बम विस्फोट हुआ है। विस्तृत जांच जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो