scriptविधायक की गाड़ी पर फायरिंग, 3 की मौत | Bengal: Firing on MLA's car, 3 killed | Patrika News

विधायक की गाड़ी पर फायरिंग, 3 की मौत

locationकोलकाताPublished: Dec 14, 2018 03:41:56 pm

– बंगाल: मृतकों में विधायक के चालक और एक राहगीर शामिल- वारदात से कुछ समय पहले गाड़ी से उतर गए थे तृणमूल विधायक विश्वनाथ दास

kolkata West Bengal

विधायक की गाड़ी पर फायरिंग, 3 की मौत

कोलकाता

दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर के विधायक विश्वनाथ दास की गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार शाम अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इस घटना में विधायक के चालक, गाड़ी में सवार जय हिन्द वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष और एक राहगीर की मौत हो गई। विधायक उसी गाड़ी में सवार थे। वारदात से कुछ समय पहले वे गाड़ी से उतर गए थे। विधायक का आरोप है कि हमलावरों के निशाने पर वे ही थे। सुबह से वे उसी गाड़ी से घूम रहे थे। यह वारदात शाम लगभग ७:३० बहरु इलाके में घटी। विधायक घर लौट रहे थे। बगुला इलाके में वे पार्टी कार्यालय के पास गाड़ी से उतर गए थे। चालक बाबू गाड़ी में पेट्रोल भरने के लिए गया था। तृणमूल समर्थित संगठन जय हिन्द वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष सर्फु²ीन खान भी थे। जैसे ही विधायक की गाड़ी इलाके के पेट्रोल पम्प के पास पहुंची। पास की गली से हमलावर सामने आ गए। पहले हमलावरों ने बम फेंका। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। विधायक की गाड़ी पर कई राउंड गोलियां बरसाने के बाद हमलावर भाग निकले। बबलू और सर्फु²ीन के साथ उधर से गुजर रहा एक राहगीर भी हमलावरों की गोली का शिकार हो गया। घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक विधायक की गाड़ी पर हमले के कारण और हमलावरों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस मामले में जुटी हुई थी। घटना को लेकर विधायक के समर्थकों में भारी रोष है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। जिला तृणमूल इकाई ने वारदात के पीछे माकपा और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया। माकपा और कांग्रेस के नेताओं ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा है कि विधायक की गाड़ी पर हमला तृणमूल कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई का परिणाम है। हालांकि विधायक ने इस बारे कुछ नहीं कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो