कोलकाताPublished: Oct 18, 2023 06:44:23 pm
Mohit Sabdani
पश्चिम बंगाल (west bengal) में राज्य शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) रोकने के लिए उन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं के तहत लाने के प्रयास में कुछ कदम उठाए हैं। विभाग ने सभी जिला प्राथमिक शिक्षा परिषदों को अपने अधीन आने वाले सभी राज्य संचालित प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में आंतरिक शिकायत समितियां (आइसीसी) बनाने के निर्देश भेजे हैं। bengal government big step to stop sexual harassment in primary schools
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (west bengal) में राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में यौन उत्पीड़न (sexual harassment) रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया हैं। विभाग ने सभी जिला प्राथमिक शिक्षा परिषदों को अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले राज्य संचालित प्राथमिक विद्यालयों (primary school) में आंतरिक शिकायत समितियां (आइसीसी) बनाने के निर्देश दिए हैं।