West Bengal बंगाल के एक अस्पताल के कर्मी डकार गए तीन लाख की बिरयानी
आर्थिक तंगी से गुजर रहे पश्चिम बंगाल के एक ग्रामीण अस्पताल के कर्मियों के एक महीने में तीन लाख रुपए का बिरयानी डकारने और भुगतान के लिए सरकार के पास बिल भेजे जाने की खबर प्रकाश में आई है।
कोलकाता
Published: May 16, 2022 01:20:13 pm
स्वास्थ्य विभाग में हजडकंप, जांच-पड़ताल शुरू
कोलकाता
भले ही आपको विश्वास नहीं होगा कि अनुमंडल स्तर के एक अस्पताल के कर्मी एक महीने में तीन लाख का बिरयानी खा गए हैं। लेकिन यह सच है। आर्थिक तंगी से गुजर रहे पश्चिम बंगाल के एक ग्रामीण अस्पताल के कर्मियों के एक महीने में तीन लाख रुपए का बिरयानी डकारने और भुगतान के लिए सरकार के पास बिल भेजे जाने की खबर प्रकाश में आई है।
यही ही नहीं इस अस्पताल के पार्क में पौधारोपण में आए खर्च से संबंधित एक और भारी भरखम बिल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को चौका दिया है। दोनों मामले पूर्व बर्दवान जिले के कटवा अनुमंडल अस्पताल की है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कटवा अनुमंडल अस्पताल का एक महीने में तीन लाख रुपए का बिरयानी का बिल आया है। अस्पताल प्रबंधन ने उक्त बिल पर हस्ताक्षर कर उसे पास भी कर दिया है। उक्त अस्पताल का ऐसा ही एक और कारना सामने आया है। प्रबंधन ने अस्पताल के पार्क में पौधौरोपण पर दो लाख रुपए खर्च करने का बिल पास किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस खबर के प्रकाश में आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग की ओर से बिल की जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उक्त दोनों बिलों पर अस्पताल प्रबंधन के किन अधिकारियों ने हस्ताक्षर किया है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में चुप्पी साध ली है, जबकि राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस बारे में आधिकारिक तौर से कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।

West Bengal बंगाल के एक अस्पताल के कर्मी डकार गए तीन लाख की बिरयानी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
