scriptबंगाल: जेल में कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा, आगजनी की | Bengal: Prisoners beat prisoners in jail | Patrika News

बंगाल: जेल में कैदियों ने सुरक्षाकर्मियों को पीटा, आगजनी की

locationकोलकाताPublished: Jan 17, 2018 11:08:10 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

हुगली: 11 सुरक्षाकमी, तलाशी लेने से भड़के कैदी

kolkata west bengal

Increase in theft cases in betul

हुगली
हुगली के संशोधनागार के सुरक्षा कर्मियों पर विचाराधीन कैदियों ने बुधवार की शाम हमला कर घायल कर दिया। इसमें 11 पुलिस वाले घायल हो गए। गुस्साए कैदियों ने आग भी लगा दी। उनके उग्र रूप को देखते हुए जेल में शॉयरन बजाना पड़ा। चुंचुड़ा थाना से बड़ी संख्या में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि प्रेसीडेन्सी जेल से नेपू गिरी सहित 11 विचाराधीन कैदियों को सुनवाई के लिए चुंचुड़ा कोर्ट लाया गया था। वहां से उन्हें हुगली संशोधनागार कोर्ट के आदेश पर भेज दिया गया। संशोधनागार में जब ये प्रवेश कर रहे थे उसी समय नेपू गिरी सहित ११ कैदियों की तलाशी ली जाने लगी। इसे लेकर कैदियों ने आपा खो दिया। उन लोगों ने वहां के सुरक्षा प्रहरियों पर हमला कर दिया। उनकी जमकर पिटाई की और उन्हे घायल कर दिया। इससे जेल कर्मियों में दहशत का माहौल हो गया। उनके कार्यालय में घुसकर इन कैदियों ने तोड़ फोड़ की और आग लगा दी। स्थिति को बिगड़ता देख जेल प्रशासन ने खतरे का शायरन बजा दिया। चंदननगर कमिश्ररेट से बड़ी संख्या में पुलिस जेल पहुंची। नेपू गिरी का कहना था कि वह पुराना अपराधी है उसे हर कोई पहचानता है ऐसे में जेल कर्मियों को साहस कैसे हुआ कि उसकी तलाश ली जाए। घायल पुलिस वालों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है
जलपाईगुड़ी: कैदियों के पास से मादक पदार्थ, हथियार एवं मोबाईल मिले
जलपाईगुड़ी जिले के केन्द्रीय संसोधनागार के विचाराधिन एवं सजा भोग रहे कैदियों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार एवं मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को कारागार के एआईजी कल्याण कुमार प्रमाणिक अचानाक ही संसोधनागार का परिदर्शन करने पहुंच गए। लंबी तलाशी एवं जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें विचाराधीन एवं सजा प्राप्त कैदियों के सलाखों से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, हथियार एवं कई मोबाईल फोन मिले हैं। उनके पास ये सारे सामान कहां से आए यह एक प्रश्न चिन्ह बन गया है। कल्याण बनर्जी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए संसोधनागार के कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा व्यवस्था की कमी होने के साथ ही कर्मियों की संख्या भी कम है। उनके अनुसार इस संसोधनागार में लगभग 50 कर्मियों के पद खाली है लेकिन लंबे समय से उनकी नियुक्ति नहीं हुई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत १४ जनवरी तड़के कोलकाता के अलीपुर जेल से तीन बांग्लादेशी कैदी ब्लेड से जेल की संलाखों को काटकर पुलिस के आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए थे। ऐसे में संसोधनागार में कैदियों के पास से इतनी भारी मात्रा में हथियार एवंमादक पदार्थ बरामद होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़़ा सवाल खड़ा करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो