बंगाल: 697 बूथों पर पुनर्मतदान आज
कोलकाताPublished: Jul 10, 2023 12:38:19 am
. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य के कुल 697 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने की घोषणा की। रविवार को चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि कलक्टर, जिला पंचायत विभाग और आयोग की मशीनरी से मिली खबर के आधार पर इतने बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया। विभिन्न स्रोतों पर पता चला है कि इनबूथों पर मतदान में गड़बड़ी की गई है


बंगाल: 697 बूथों पर पुनर्मतदान आज
पंचायत चुनाव: मतदान में गड़बड़ी के बाद आयोग का फैसला
प्रत्येक बूथ पर होंगे केन्द्रीय बल के चार जवान
कोलकाता. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को राज्य के कुल 697 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने की घोषणा की। रविवार को चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि कलक्टर, जिला पंचायत विभाग और आयोग की मशीनरी से मिली खबर के आधार पर इतने बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया। विभिन्न स्रोतों पर पता चला है कि इनबूथों पर मतदान में गड़बड़ी की गई है। सबसे अधिक मुर्शिदाबाद जिले के 175 मतदान केन्द्रों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा की गई है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना जिले के 36 मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान होगा। इनमें से 10 बूथ डायमंड हार्बर के हैं। सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक बूथ पर केन्द्रीय बल के चार जवान तैनात रहेंगे। आयोग ने जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों और कलक्टर को बूथों पर सुचारू ढंग से फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया है।
--
किस जिले में कितने बूथों पर फिर से मतदान
जिला बूथ संख्या
मुर्शिदाबाद 175
मालदह 11२
नदिया 89
कूचबिहार 54
उ. 24परगना 46
द. 24 परगना 36
पू. मेदनीपुर 31
प. मेदनीपुर 10
उ. दिनाजपुर 42
द. दिनाजपुर 18
हावड़ा 8
हुगली 29
बाकुड़ा 8
जलपाईगुड़ी 14
बीरभूम 14
पुरुलिया 4
पूर्व बर्दवान 3
पश्चिम बर्दवान 6
--
80.71 प्रतिशत मतदान
राज्य की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत 73,887 सीट पर चुनाव हुए। कुल 2.06 लाख उम्मीदवार मैदान में थे। आंकड़ों के अनुसार 80.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कलक्टरों से पंचायत चुनाव के दौरान हुई मौतों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक अधिकारी ने कहा कि हमने जिलाधिकारियों से मौतों पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
--
मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 15
राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में दक्षिण 24 परगना जिले से एक और व्यक्ति का शव मिलने तथा दो घायलों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कुततली पुलिस थाना क्षेत्र के पश्चिमी गबताला में मतदान केंद्र के पास से एक जना का शव मिला जिसकी पहचान अबु सलेम खान के रूप में हुई है। उसके सिर पर चोट लगी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसे इलाके में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता था। पुलिस ने कहा कि मौत के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इलाके में तनाव है तथा हालात और बिगडऩे से रोकने के लिए पुलिस की बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है। दक्षिण 24 परगना के बासंती के तृणमूल कार्यकर्ता अजहर लश्कर ने कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका उपचार कर रहे चिकित्सों ने यह जानकारी दी। अजहर चुनावी हिंसा में घायल हो गया था।
--
पार्टियों ने मृतकों की संख्या 18 बताई
राज्य में चुनाव के दौरान हुई हिंसा में शनिवार रात तक 12 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। इनमें से आठ व्यक्ति सत्तारूढ़ टीमसी के समर्थक थे और भाजपा, माकपा और कांग्रेस का एक-एक समर्थक था। हालांकि, विभिन्न राजनीतिक दलों ने मृतकों की संख्या 18 बताई है। तृणमूल ने दावा किया है कि उसके नौ कार्यकर्ता मारे गए हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने तीन समर्थकों की मौत का दावा किया है। भाजपा ने कहा है कि उसके दो कार्यकर्ताओं की मौत हुई है और माकपा ने भी अपने दो सदस्यों की मौत की सूचना दी है। मृतकों में से दो लोगों की राजनीतिक संबद्धता की पुष्टि नहीं हुई है।