scriptमानसून की पहली झड़ी से बंगाल तरबतर | Bengal stunned by the first storm of monsoon | Patrika News

मानसून की पहली झड़ी से बंगाल तरबतर

locationकोलकाताPublished: Jun 18, 2021 06:13:25 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

कोलकाता, हावड़ा में जलजमाव

मानसून की पहली झड़ी से बंगाल तरबतर

मानसून की पहली झड़ी से बंगाल तरबतर

कोलकाता. बंगाल में सक्रिय हुए दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से गत 2 दिन से महानगर कोलकाता समेत जिलों में बरसात जारी है।

कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से जलजमाव हुआ है।
अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 144.5 मिलीमीटर, दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में 24 घंटे के दौरान 178.6 मिमी व बांकुड़ा में 133.2 मिमी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने तटवर्ती जिलों में सतर्कता जारी की है। मछुआरों को फिलहाल समुद्र में जाने से मना किया गया है।

लगातार बारिश से तापमान नीचे गिर गया है। महानगर कोलकाता का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस ही रिकार्ड किया गया।
जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। इधर, हुगली में द्वारकेश्वर नदी का जलस्तर बढऩे से आरामबाग के कई निचले इलाके जलमग्न हो चुके है।

हावड़ा के उलूबेडिय़ा काली नगर के पश्चिम पाड़ा में गंगा तट पर चापाखाल के किनारे धंसान व दार्जिलिंग के कई इलाकों में भूस्खलन की खबर है।
हावड़ा के ६६ में से आधे वार्डों में जलजमाव निपटने के लिए 45 पंपों से पानी निकालने का काम जारी। गंगा में ज्वार के कारण पानी निकलने में दिक्कत आ रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो