लापता पीठासीन पदाधिकारी का शव मिला
पंचायत चुनाव के मतदान के दिन से लापता थे।

- मतदान के बाद ईटाहार इलाके से हो गए थे गायब
- परिजन बोले, की गई हत्या, सीआईडी जांच के आदेश
कोलकाता
पंचायत चुनाव के मतदान के दिन से उत्तर दिनाजपुर जिले से ईटाहार ब्लॉक क्षेत्र से लापता पीठासीन पदाधिकारी राजकुमार राय का शव रक्त रंजित हालत में मंगलवार शाम जिले के सोनाडांगी इलाके में रेलवे ट्रक के किनारे मिला। बुधवार को परिजनों ने शव की पहचान की। उनका आरोप है कि राजकुमार राय की हत्या की गई है। राज्य सरकार की ओर से सीआईडी को मामले की जांच का आदेश दिया गया। सीआईडी मामले की जांच शुरू कर दी है।सोमवार को ईटाहार ब्लॉक के सोनारपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ पर राजकुमार चुनावी ड्यूटी पर तैनात थे। मतदान की समाप्ति के बाद वे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी राजकुमार राय का कुछ पता नहीं चल पाया था। मंगलवार शाम सोनाडांगी इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला। बुधवार को परिवार वालों ने उसकी पहचान की। रायगंज के सुदर्शनपुर इलाका निवासी करणदिग्घी इलाका स्थित एक हाई मदरसा में अंग्रेजी के शिक्षक थे। सोमवार रात लगभग ८ बजे उन्होंने अपने परिवार वालों से बातचीत की थी। उसके बाद से वे लापता थे। मोबाइल फोन बंद हो गया था। बुधवार को शव के साथ परिजन और रिश्तेदारों ने सडक़ अवरोध कर विरोध-प्रदर्शन किया।

बुलेट प्रूफ जैकेट और हथियार कारतूस जब्त
- दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके का मामला
कोलकाता
दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र के पानीखाली इलाके से बुधवार को पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ जैकेट, दो बड़ी बंदूक, कुछ छोटी बंदूकें, कई राउंड कारतूस एवं कुछ धारदार हथियार जब्त किए। इस सिलसिले में तीन जने को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि मतदान के दिन हिंसा की नीयत से अपराधियों ने हथियार और कारतूस जमा कर रखा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त बुलेट प्रूफ जैकेट हस्तनिर्मित है। सामने स्टील प्लेट लगी हुई है। उसे शरीर में बांधने के लिए क्लिप वगैरह भी लगे हुए हैं। पुलिस का अनुमान है कि भिड़त के दौरान गोली से बचने के लिए यह जैकेट बनाई गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज