script‘भागवत श्रवण से सफल होता है जीवन’ | bhagwat katha | Patrika News

‘भागवत श्रवण से सफल होता है जीवन’

locationकोलकाताPublished: Apr 28, 2019 04:25:49 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

डीडवाना नागरिक सभा का श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव

kolkata

‘भागवत श्रवण से सफल होता है जीवन’

कोलकाता. श्रीमद्भागवत के श्रवण, मनन, चिंतन कर जीवन सफल होता है। डीडवाना नागरिक सभा की ओर से आयोजित अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव के प्रथम दिन झालरिया पीठ युवराज स्वामी भूदेवाचार्ज ने यह बात कही। उन्होंने सुकागमन, नारद संवाद प्रसंग पर कहा कि मानव का जीवन भागवत श्रवण से सफल ही नहीं बल्कि कल्याणकारी भी होता है। इसलिए श्रीमद्भागवत को महापुराण कहा जाता है। भागवत के मंगलाचरण के एक श्लोक में 500 से अधिक भाप्य है और इसका एक-एक अक्षर मानवहितकारी है। कथा श्रवण के बाद चिंतन करना जरूरी है। उद्घाटन समारोह में हेमन्त बांगड़, रूकमिणी देवी बांगड़, आशा देवी मोहता, मनोरमा बांगड़, जयकिशन मोहता उपस्थित थे। कथा के मुख्य यजमान राधेश्याम-लीला देवी, ओमप्रकाश-मंजू बांगड़, दिनेश-सरोज दारूका, राजगोपाल पसारी-शर्मिला पसारी ने पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी। संचालन सचिव हरिश तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित अध्यक्ष अरूण प्रकाश मल्लावत ने किया। राजेश नागोरी, सम्पतमानधन्या, देवेन्द्र मनोज, राजू मूच्छल, संजय पाठक, प्रकाश पसारी, शिवजी सेवक, दामोदर आचार्य, हर्षमोथ, नारायण प्रसाद भारूका आदि सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो