scriptभानू भवन अग्रिकाण्ड में बिमल गुरुंग समेत 72 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल | Bhanu Bhawan Fire: CID filed charge sheet against 72 includin | Patrika News

भानू भवन अग्रिकाण्ड में बिमल गुरुंग समेत 72 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

locationकोलकाताPublished: Dec 17, 2018 09:25:30 pm

– सीआईडी के आरोप पत्र में गोजमुमो प्रमुख की पत्नी और बेटे का नाम भी शामिल

kolkata West Bengal

भानू भवन अग्रिकाण्ड में बिमल गुरुंग समेत 72 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

कोलकाता/सिलीगुड़ी

दार्जिलिंग के भानू भवन अग्रिकाण्ड में सीआईडी ने सोमवार सिलीगुड़ी सदर कोर्ट में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) प्रमुख बिमल गुरुंग और रौशन गिरी समेत 72 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। सीआईडी के आरोप पत्र में बिमल गुरुंग की पत्नी आशा गुरुंग, पुत्र अभिषेक गुरुंग एवं प्रकाश गुरुंग आदि का नाम शामिल है। आरोप पत्र में आरोपियों पर हत्या की कोशिश, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस वालों पर हमले की धाराएं दर्ज की गई हैं। सीआईडी ने 50 लोगों को गवाह बनाया है। ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक के बाद 8 जून 2017 को भानू भवन में आग लगा दी गई थी। अगले दिन घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। बाद में जांच सीआईडी को सौंप दी गई थी। सितम्बर महीने में मामले के आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। बिमल गुरुंग लम्बे समय से फरार है। गुरुंग के सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्र में छुपे होने की सूचना पर 13 अक्टूबर 2017 को पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए अभियान चलाया था। वहां हुई मुठभेड़ में आमताभ मल्लिक नामक एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी और तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बिमल गुरुंग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो