scriptराष्ट्रीय बिहारी समाज करेगा ममता का सम्मान | bihari samaj will honour cm mamta at kolkata | Patrika News

राष्ट्रीय बिहारी समाज करेगा ममता का सम्मान

locationकोलकाताPublished: Sep 03, 2018 10:43:18 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

नेताजी इंडोर स्टेडियम में 7 को होगा हिंदी उत्सव और सम्मान समारोह

kolkata

राष्ट्रीय बिहारी समाज करेगा ममता का सम्मान

कोलकाता. राष्ट्रीय बिहारी समाज की ओर से 7 सितंबर को नेताजी इंडोर स्टेडियम में हिंदी उत्सव और सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। इस अवसर पर समाज की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मानित भी किया जाएगा। राष्ट्रीय बिहारी समाज के अध्यक्ष मणिप्रसाद सिंह ने सोमवार को प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषियों के लिए ममता सरकार की ओर से किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के लिए समाज मुख्यमंत्री को सम्मानित करेगा। हिंदी उत्सव और सम्मान समारोह 7 सितंबर की शाम 4 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि ममता सरकार की ओर से उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों के लिए हिन्दी भाषा में प्रश्न-पत्र देने की स्वीकृति, नगरीय-उपनगरीय क्षेत्रों में हिंदी माध्यम कॉलेजों के शुभारंभ, प. बंगाल हिंदी अकादमी पद पर हिंदी भाषी चेयरमैन की नियुक्ति, कई कॉलेजों में पीजी हिंदी की शुरूआत, रवींद्र मुक्त विद्यालय में हिंदी माध्यम से शिक्षा, छठ पूजा पर सरकार की ओर से घाटों की सफाई, बिजली आदि की व्यवस्था सहित सरकारी अवकाश की घोषणा और बंगाल में अन्य भाषाओं के साथ हिंदी को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने आदि कल्याणकारी कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को नवाजा जाएगा।
भोजपुरी के स्टार गायक मचाएंगे धूम

समारोह में भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह, अरविंद अकेला (कल्लू ), निशा पांडे, अजीत आनंद धूम मचाएंगे। सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान ही समाज मुख्यमंत्री से राज्य में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की मांग के लिए आवेदन करेगा। उन्होंने समाज की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, मंत्री अरुप राय, साधन पांडेय, मलय घटक, फिरहाद हकीम, मेयर शोभन चटर्जी, मंत्री अरूप विश्वास, लक्ष्मी रतन शुक्ला, विधायक अर्जुन सिंह, वैशाली डालमिया सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहेंगे। संवाददाता सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय महासचिव राजेश सिन्हा, मुख्य संरक्षक सत्य प्रकाश पांडेय, रामनरेश जायसवाल, रणवीर सिंह, मोहम्मद राहबुद्दीन, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, दीपक पांडेय, मुन्ना सिंह, नकुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो