scriptआपका आवासन कितना बेहतर इस पर आयोजित हुआ पुरस्कार समारोह | bina dare matadaata lokatantr ke parv mein shareek ho isake lie aalaad | Patrika News
कोलकाता

आपका आवासन कितना बेहतर इस पर आयोजित हुआ पुरस्कार समारोह

– न्यू टाउन हाउसिंग ब्लॉक्स और गेटेड की अपनी रैंकिंग के आधार पर परिणाम जारी

कोलकाताApr 04, 2021 / 06:45 pm

Vanita Jharkhandi

आपका आवासन कितना बेहतर इस पर आयोजित हुआ पुरस्कार समारोह

आपका आवासन कितना बेहतर इस पर आयोजित हुआ पुरस्कार समारोह


न्यू टाउन
आप जहां रहते है वह कितना स्वच्छ, हरियालीयुक्त, प्लास्टिक मुक्त के साथ ही कोविड व डेंगू का प्रभाव भी न पड़ा हो ऐसे हाउसिंग ब्लॉक व गेटेड कम्युनिटी को हिडको की ओर से सम्मानित किया गया। यह आयोजन बुधवार की शाम को रवीन्द्र तीर्थ सभागार में आयोजित की गई। न्यूटाउन के 30 ब्लॉक व 50 बहुतल आवासन है। वहां से कुल 28 आवेदन आए थे जिनमें से शीर्ष रेंक हासिल करने वाले 3 हाउसिंग ब्लॉक और शीर्ष 3 गेटेड कम्युनिटी को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता की शुरुआत सिटी अथॉरिटी ने अक्टूबर 2020 में की थी। एक जनवरी से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक। इस पहल के तहत, आवास ब्लॉक और ए गेटेड समुदायों को अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया था, उनके दस्तावेज
जनवरी 2021 तक सबूत सहित प्रयास को देखा और परखा गया। प्रत्येक आवास ब्लॉक और गेटेड समुदाय के लिए एक अधिकारी को रखा गया था।अधिकारियों ने उन्हें प्रोत्साहित करने और मार्गदर्शन करने के लिए कोच के रूप में कार्य किया।
जीतने वाले आवास ब्लॉकों में न्यू टाउन के बीए, बीई और बीडी ब्लॉक थे, जबकि
गेटेड समुदाय के टॉपर्स यूनिवर्ल्ड सिटी, सनराइज प्वाइंट और अलकतिका हाउसिंग थे। विजेताओं को एनकेडीए, हिडको के अध्यक्ष ने सम्मानित किया गया। मौके पर देबाशीष सेन पुरस्कार समारोह में प्रमाण पत्र और पुरस्कार के साथ विजेता कोच को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनकेडीए अनिमेष भट्टाचार्य, संयुक्त प्रबंध निदेशक, हिडको के गोपाल घोष, और एनकेडीए और हिडको के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। देबाशीष सेन ने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है जिसके तहत नागरिकों को जिम्मेदार बनाती है। साथ ही एक-दूसरे के बीच के संबंध भी मधुर बनाती है।

Hindi News / Kolkata / आपका आवासन कितना बेहतर इस पर आयोजित हुआ पुरस्कार समारोह

ट्रेंडिंग वीडियो