सजा दिलाने की मंशा पर सवाल खड़े
मृतका के पिता ने कहा कि हम जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट द्वारा स्वास्थ्य भवन तक प्रस्तावित रैली में भाग लेंगे। मृतका की मां ने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों को धमकी देने वाले मामलों को बढ़ावा देने के आरोपी जूनियर डॉक्टरों को पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल में पुन: बहाल कर दिया गया है। इससे घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को सजा दिलाने की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं लेकिन हम घर के अंदर नहीं बैठेंगे। अगर किसी को यह लग रहा है कि हमारी बेटी के लिए चल रहा आंदोलन खत्म हो जाएगा, तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।
अपराधियों के लिए कठोर सजा की मांग
मृतका के माता-पिता ने 26 नवंबर को विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा विधायकों से मुलाकात की थी। इस पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि हमें राजनीतिक हितों को अलग रखना चाहिए और घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए। हम अपराधियों के लिए कठोर सजा की मांग करते हैं। मालूम हो जूनियर महिला डॉक्टर का शव नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल से मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिला था। पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने न्याय की मांग करते हुए कई हफ्तों तक हड़ताल की थी।