स्वास्थ्य

अचानक मौत नहीं होने देगा यह पैच बचाएगा ऐसे जिंदगी

हार्ट रिदम की समस्या से जूझने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब एक ऐसा चिपकाने वाला पैच बनाया गया है, जो दिल की धड़कन रुकने के कारण अचानक मौत नहीं होने देगा।

कोलकाताAug 22, 2016 / 07:46 pm

हार्ट रिदम की समस्या से जूझने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब एक ऐसा चिपकाने वाला पैच बनाया गया है, जो दिल की धड़कन रुकने के कारण अचानक मौत नहीं होने देगा। यह एडहेसिव पैच नब्ज पर नजर रखता है और नब्ज के कमजोर पडऩे पर इसे पहनने वाले की मदद करता है। 
इस गैजेट को दो हफ्तों तक दिन में 24 घंटे पहने रखा जा सकता है। हार्ट रिदम की समस्या से जूझने वाले लोगों को ब्‍लैक आउट, सांस लेने में परेशानी होने, स्‍ट्रोक से होने वाली अचानक मौत से बचाता है। एरेथेमिया की समस्‍या अक्‍सर पता ही नहीं चलती है और बिना चेतावनी के ऐसा होता है। अकेले ब्रिटेन में ही करीब 20 लाख लोग हार्ट रिदम की किसी न किसी समस्‍या से जूझ रहे हैं। 
फिलहाल असमान्‍य रिदम की समस्‍या का पता ईसीजी मशीन से किया जाता है। मगर, रिदम की समस्या क्षणिक हो सकती है। यानी रोगियों को इसका पता तब चलता है जब वे घंटों अस्‍पताल में भर्ती रहते हुए ईसीजी मशीन से जुडे रहते हैं। अब नए जिओ पैच से रोगियों की हृदय रिदम दो हफ्तों तक लगातार दर्ज होती है।
इससे रोगी के हृदय के व्‍यवहार की विस्‍तृत जानकारी मिल जाती है। इसे लगवाने के लिए सिर्फ एक बार अस्‍पताल जाना होता है और नहाते वक्‍त या हल्‍की एक्‍सरसाइज करने के दौरान भी इसे लगाए रखा जा सकता है।

Home / Health / अचानक मौत नहीं होने देगा यह पैच बचाएगा ऐसे जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.