scriptपोस्टर बैनर लगाया, तो भाजपा समर्थक को पीटा | bjp supporter was beaten by tmc for posterbanner | Patrika News

पोस्टर बैनर लगाया, तो भाजपा समर्थक को पीटा

locationकोलकाताPublished: Apr 27, 2019 02:44:29 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

आरोप तृणमूल तृणमूल कांग्रेस पर—-विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन—-लॉकेट ने दी चेतावनी,–कहा-निष्पक्ष जांच करे पुलिस वरना होगा तीव्र आंदोलन

kolkata

पोस्टर बैनर लगाया, तो भाजपा समर्थक को पीटा

हुगली. हुगली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में बैनर-पोस्टर लगाने के कारण एक भाजपा समर्थक की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस आश्रित गुंडों पर भाजपा ने लगाया है। घटना भद्रेश्वर थाना अंतर्गत बहू बाजार इलाके की है। घटना में घायल भाजपा समर्थक उदय पात्रा गुरूवार को पोस्टर और बैनर लगा रहा था। भाजपा का आरोप है कि उसी समय तृणमूल कांग्रेस आश्रित गुंडों ने उदय को बैनर पोस्टर लगाने से रोका और बात नहीं मानने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। भाजपा समर्थकों ने उदय को घायल हालत में चंदननगर महकमा अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की खबर पाकर जब भाजपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद तृणमूल कार्यकर्ता उनसे उलझ गए, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कराया। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को भाजपा के सैकड़ों समर्थक चंदननगर पहुंचे और सडक़ पर विरोध प्रदर्शन किया। उधर भाजपा प्रत्याशी लॉकेट ने घटना की निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि पुलिस निष्पक्षता से मामले की जांच नहीं करेगी तो पार्टी कार्यकर्ता सडक़ पर उतर कर तीव्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टर और बैनर लगाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई लोकतंत्र की हत्या को दर्शाती है और तृणमूल कांग्रेस के राज्य में गुंडागर्दी का माहौल चरम पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो