कोलकाता

पार्टी उम्मीदवार को माला पहनाई तो भाजपा समर्थक के हाथ तोड़े

आरोप तृणमूल समर्थकों पर, थाने में रिपोर्ट दर्ज—हुगली के डानकुनी की घटना

कोलकाताApr 27, 2019 / 02:11 pm

Shishir Sharan Rahi

पार्टी उम्मीदवार को माला पहनाई तो भाजपा समर्थक के हाथ तोड़े

हुगली. डानकुनी थाना अंतर्गत डानकुनी नगर पालिका के वार्ड-14 के तांतीपाड़ा में लोकसभा उम्मीदवार को माला पहनाने पर भाजपा कार्यकर्ता पर हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकोंपर लगा है। श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवजीत सरकार के समर्थन में गुरुवार को रोड शो अभियान चलाया गया था। इस दौरान देवजीत डानकुनी इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे तभी भाजपा समर्थक विप्लव विश्वास ने उनको फूलों की माला पहनाई, तो यह बात टीएमसी समर्थकों को नागवार गुजरी। आरोप है कि टीएमसी के गुंडों ने गुरुवार रात विश्वास के घर में घुसकर मारपीट कर उसके हाथ तोड़ डाले। खबर पाकर भाजपा के अन्य समर्थक मौके पर पहुंचे और हमले में गंभीर रूप से घायल विश्वास को इलाज के लिए चंडीताला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे किसी गैर सरकारी नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया। भाजपा की ओर से इस संबंध में डानकुनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। भाजपा कार्यकर्ता सुकांत माझी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि बंगाल में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटकर लोगों के गणतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे भाजपा के प्रदेश में बढ़ते जनाधार को दबाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे लोकसभा चुनाव में भाजपा की संभावित जीत से हताश हो गए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के श्रीरामपुर अंचल के सांगठनिक अध्यक्ष नंदकिशोर हेला ने बताया कि जिले में हर जगह भाजपा का बैनर पोस्टर लगाने पर भाजपा समर्थकों को पीटा जा रहा है लेकिन गुरुवार की घटना ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक विप्लव हाल ही में तृणमूल छोडक़र भाजपा में शामिल हुआ था। यह बात तृणमूल समर्थकों को बर्दाश्त नहीं हुई। दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए भाजपा समर्थक की पिटाई करने के साथ उसके हाथ तोड़ दिए गए। उधर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए डानकुनी अंचल के तृणमूल नेता दिलीप सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है और यह सब भाजपा की अंदरुनी कलह और साजिश का हिस्सा है।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.