script

POLITICAL VIOLENCE IN BENGAL: चाय दुकान पर अब चरम

locationकोलकाताPublished: Jun 28, 2019 06:25:05 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

POLITICAL VIOLENCE IN BENGAL: भिड़े तृणमूल-भाजपा समर्थक—आलोचना-समालोचना के बाद तोडफ़ोड़-हिंसा,—दोनों पक्षों के कई लोग घायल—रणक्षेत्र बना इलाका—आरोप–प्रत्यारोप का दौर जारी

kolkata

POLITICAL VIOLENCE IN BENGAL: चाय दुकान पर अब चरम

हुगली. बंगाल में लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद भाजपा को मिली भारी बढ़त के बाद से जारी राजनीतिक हिंसा, हत्या, मारपीट, तोडफ़ोड़, आगजनी की घटनाएं कम होने के स्थान पर चरम स्थान पर पहुंच गई है। खासकर हुगली जिले में रोजाना हिंसा की खबरें सुर्खिया बटोर रहीं। ताजा घटनाक्रम के तहत पांडुआ थाना क्षेत्र में एक चाय दुकान पर चाय पी रहे तृणमूल-भाजपा समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई जो देखते ही देखते संघर्ष में तब्दील हो गई। आरोप है कि भाजपा की आलोचना करने पर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया। इस घटना के बाद से पूरा इलाका तनावग्रस्त हो गया। पांडुआ थाना अंतर्गत डीवीसी ब्रिज के नजदीक स्थित एक चाय दुकान पर गुरुवार रात यह घटना हुई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात पांडुआ ब्लॉक के डीवीसी ब्रिज के पास चाय दुकान में तृणमूल-भाजपा समर्थक चाय पी रहे थे तभी इन दोनों पक्षो के बीच आलोचना-समालोचना का दौर शुरू हुआ। इसी बीच दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई फिर भाजपा समर्थकों ने एक तृणमूल समर्थक की बेरहमी से पिटाई कर डाली। इसके बाद तृणमूल समर्थक अपने को कमजोर पाकर मौके से भाग गए। बाद में उन्होंने पांडुआ के बांसपाड़ा इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में जाकर घटना का विस्तृत विवरण वहां मौजूद लोगों को बताया। इसके बाद एक साथ झुंड बनाकर दल बल के साथ इक_ा हुए तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को चिन्हित कर उनके घरों में तोडफ़ोड़ किया। आरोप है कि शौकत अली और सीमा देवनाथ नामक भाजपा समर्थकों की बेरहमी से पिटाई की गई। सीमा ने बताया कि उसके पति भाजपा समर्थक हैं और उनकी पिटाई के लिए खोजने आए तृणमूल समर्थकों ने उनकी गैरमौजूदगी में सीमा और उनके बेटे की पिटाई कर डाली। इसके बाद घटना की जानकारी बीजेपी पांडुआ मंडल कार्यालय को दी गई तो भाजपा के लोगों ने एकत्रित होकर 2 तृणमूल पंचायत सदस्य समेत ४ तृणमूल समर्थकों के घर धावा बोला। इस घटना में 6 तृणमूल समर्थकों के घरों को तोडफ़ोड़ का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है। घटना की सूचना पर पुलिस और रैफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है, इलाके में पुलिस गश्त लगा दी गई है और पूरे इलाके में उत्तेजना कायम है। दोनो पक्षों के तरफ से पांडुआ थाने में लिखित शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।

ट्रेंडिंग वीडियो