कोलकाता

सेहत के लिए लाभकारी है रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस आज, कोलकाता में होंगे विविध आयोजन

कोलकाताJun 14, 2019 / 03:10 pm

Shishir Sharan Rahi

सेहत के लिए लाभकारी है रक्तदान

कोलकाता. विश्व रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को कोलकाता सहित हावड़ा, हुगली और प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम होंगे। विभिन्न संस्थाओं के बैनर तले होने वाले रक्तदान शिविरों में रक्तदाता रक्तदान करेंगे। रक्तदान से जितना लाभ जरूरतमंद को देता है उससे कहीं ज्यादा फायदा रक्त देने वाले को। अमूमन लोगों में यह धारणा रहती है कि रक्तदान से कमजोरी होती है। रक्तदान को खास बनाने के लिए दुनिया भर में हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ ने 1997 में यह लक्ष्य रखा था कि विश्व के प्रमुख 124 देश अपने यहां स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा दें, जिसका मकसद यह था कि खून की जरूरत पडऩे पर उसके लिए पैसे देने की जरूरत नहीं हो। अब तक लगभग 49 देशों ने ही इस पर अमल किया है और अफ्रीकी देश तंजानिया जैसे देश में 80 प्रतिशत रक्तदाता पैसे नहीं लेते। अमेरिकी डॉक्टरों की रिसर्च के अनुसार रक्तदान कैंसर जैसी खरतनाक रोगों का खतरा दूर रहता है। यही नहीं, ऐसा करने से खून में कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता और साथ ही जो वायरस े शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं, वो भी शरीर से बाहर निकल जाते। एक रक्तदान 4 जानें बचाता है। शरीर में खून बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है इससे रक्तदान से कोई भी नुकसान नहीं होता। नियमित रक्तदान करने वालों को हृदय सम्बन्धी बीमारियां होने का खतरा बहुत कम रहता हैं। रक्तदान से खून पतला होता है, जो हृदय के लिए अच्छा होता है। दिल के साथ लीवर भी स्वस्थ रहता है। शरीर में आयरन की अतिरिक्त मात्रा होने से दिल और लीवर अस्वस्थ हो सकते हैं इसलिए समय पर रक्तदान करना चाहिेेए। रक्तदान महादान नारा अक्सर लगाया जाता है, पर असलियत यह है कि यह महज नारा ही होकर रह गया। एक आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1000 लोगों में सिर्फ 8 लोग ही स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं।
 

Home / Kolkata / सेहत के लिए लाभकारी है रक्तदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.