बच्चे को कान से नहीं पड़ता सुनाई, मां ने बेटे की हत्या कर खुद भी दे दी जान
बैशाखी राधानगर, हीरापुर में अपनी सास और बच्चे के साथ रहती थी।

आसनसोल
आसनसोल के हीरापुर में एक साल के बच्चे को कान से नहीं पड़ता सुनाई यह सुनने के बाद दुखी मां ने एक साल के बच्चे की हत्या कर खुद भी कर ली आत्महत्या। कई इलाज के बाद भी कोई हल नहीं निकला। इस घटना की जानकारी होते ही सारे लोग सकते में आ गए। मृतका का नाम बैशाखी माजी है। बैशाखी आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण का एक कर्मचारी थी। पति पूर्वी बर्दवान के कटवा में एक सरकारी बैंक में काम करता है। बैशाखी राधानगर, हीरापुर में अपनी सास और बच्चे के साथ रहती थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, बैशाखी के बेटे को बिल्कुल नहीं सुनाई नहीं पड़ता था। कई उपचारों के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ। डॉक्टरों ने स्पष्ट बता दिया था कि बच्चा कभी सुन नहीं पाएगा। बैशाखी डॉक्टरों की यह बात सुनने के बाद से मानसिक अवसाद से पीड़ित है। सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात बैशाखी ने अपने एक साल के बेटे को जहर देकर मारने के बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। बैशाखी अपने बेटे के साथ दो मंजिला मकान के ऊपरी कमरे में अकेली थी। सास नीचे रहती है। मंगलवार की सुबह बैशाखी नहीं जगी। तब सास ने जाकर देखा कि कमरा अन्दर से बन्द है। तभी बैशाखी के भाई ने आकर दरवाजा तोड़ा और देखा कि बच्चा घर के फर्श पर पड़ा हुआ है। बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था। इसी दौरान बैशाखी का शव घर में लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना हीरापुर थाने को दी गई। पुलिस ने दो शवों को बरामद किया और उन्हें शव परीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना में परिवार के सदस्य सदमें में है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज