scriptबाउडिय़ा चककासी में पसरा रहा सुबह से सन्नाटा | Bowrdia sprouts in Chakashi from morning to silence | Patrika News

बाउडिय़ा चककासी में पसरा रहा सुबह से सन्नाटा

locationकोलकाताPublished: Feb 16, 2019 10:47:02 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

बाउडिय़ा चककासी में पसरा रहा सुबह से सन्नाटा
– दुकान व बाजार भी बंद रहे

kolkata

बाउडिय़ा चककासी में पसरा रहा सुबह से सन्नाटा

बाउडिय़ा चककासी में पसरा रहा सुबह से सन्नाटा

– जवान की शहादत के गम में नहीं जले चुल्हे
– दुकान व बाजार भी बंद रहे

हावड़ा
बाउडिय़ा चककासी राजबंशीपाड़ा में शहीद के शव आने के पहले ही लोगों ने अपनी दुकाने बंद रखी। शहीद जवान अमर रहे के पोस्टरों से इलाका भरा पड़ा था। हर किसी की निगाहें उस रास्ते की ओर लगी थीं, जिससे शहीद बाबला सांतरा का शव आना था। हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे। शव के पहुंचने के साथ ही ‘‘भारत माता की जय’’ व बबलू सांतरा अमर रहे के नारे गूंज उठे। राजबंशीपाड़ा में जवान के शहीद होने की खबर के बाद किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जला। बबलू सांतरा की पत्नी मीता ने कहा कि सरकार को हमले का जवाब कठोरता से देना चाहिए। मां वनमाली सांतरा ने कहा कि बेटे की मौत का बदला जरूर लेना चाहिए। बाबला के दोस्त संदीप पाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिए। उसका चेहरा मेरी आंखों के सामने अभी भी झलक रहा है। उसकी बाते कानों तक गूंज रही हैं। बाबला सांतरा के पोस्टर व राष्ट्रीय ध्वज से भरा पड़ा था। शव को बाबला सांतरा के घर के मैदान से श्मशान घाट ले जाया गया। सडक़ के किनारे खड़ी भीड़ में कुछ लोग हाथ जोडक़र, कुछ सेल्यूट देकर अंतिम विदाई देते रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो