script50 बाइकों से आकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में की तोडफ़ोड़ | Break into Trinamool Congress office after coming from 50 bikes | Patrika News

50 बाइकों से आकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में की तोडफ़ोड़

locationकोलकाताPublished: Nov 13, 2019 01:21:58 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

-लेकटाउन थाना इलाके की घटना-स्थानीय पार्षद ने दर्ज कराई शिकायत

50 बाइकों से आकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में की तोडफ़ोड़

50 बाइकों से आकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में की तोडफ़ोड़

 

 

लेकटाउन . लेकटाउन थाना इलाके में बाइक सवारों ने दक्षिण दमदम पालिका के तृणमूल कांग्रेस के 30 नम्बर वार्ड के पार्षद के कार्यालय में तोडफ़ोड़ की और हंगामा मचाया। इसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। इस हमले को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि तृणमूल के ही किसी गुट ने यह हमला किया है। सम्भवत: दूसरी राजनीतिक पार्टी का भी इसमें हाथ हो सकता है। इस संबंध में लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब 50 बाइकों पर सौ से अधिक लोग सवार होकर आए और 30 नम्बर वार्ड के पार्षद मानस रंजन राय के कार्यालय में तोडफ़ोड़ किए। जिससे कार्यालय में रखे ज्यादातर सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस दौरान आस-पास के दुकानदारों ने डर के मारे अपनी दुकानें बन्द कर दी। रास्ते से लोग डरकर इधर-उधर भाग गए। पार्षद मानस रंजन ने बताया कि बाइक पर सवार लोग जब आए, तो उस वक्त वे अपने कार्यालय के पास ही थे। उन्हें देखकर बाइक सवारों ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज की। इसके बाद वे कार्यालय के अन्दर चले गए, तो कार्यालय के बाहर रखी सारी कुर्सियां तोड़ डाली। पार्टी का झंडा भी फाड़ डाला। सूत्रों के अनुसार तृणमूल के ही एक दमदार नेता के साथ पार्षद का मनमुटाव है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तृणमूल के ही दो गुटों का परिणाम है। थाने में शिकायत दर्ज कराते वक्त मानस ने किसी विरोधी राजनीति पार्टी पर आरोप नहीं लगाया है। इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो