हावड़ा में युवक की नृशंस हत्या
कोलकाताPublished: Jan 27, 2023 11:45:36 pm
हावड़ा के नजीरगंज इलाके के नेपालीपाड़ा में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम रवि राई (40) है। परिवार का दावा है कि इलाके में खुलेआम शराब पीने और जुआ खेलने का विरोध करने पर रवि को मार डाला गया, जबकि पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है


हावड़ा में युवक की नृशंस हत्या
शराब व जुए का विरोध करने पर मार डाला: परिवार
पुलिस बोली, लग रहा पुरानी रंजिश का मामला
हावड़ा. हावड़ा के नजीरगंज इलाके के नेपालीपाड़ा में एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक युवक का नाम रवि राई (40) है। परिवार का दावा है कि इलाके में खुलेआम शराब पीने और जुआ खेलने का विरोध करने पर रवि को मार डाला गया, जबकि पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है। सांकराइल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए।
--
गला काटा, घोंपी बोतल
परिजनों के अनुसार युवक आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का काम करता था। उसका लहूलुहान शव शुक्रवार सुबह स्थानीय मंदिर के पास बरामद किया गया। सड़क पर खून के धब्बे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गला काटकर और पेट में कांच की बोतल खोंपकर रवि की हत्या की गई है।
--
असामाजिक गतिविधियों का विरोध
स्थानीय निवासियों का दावा है कि युवक ने काली पूजा के दौरान सार्वजनिक रूप से शराब पीने का विरोध किया था। उसके जीजा अजय राई ने दावा किया कि मेरे साले ने इलाके में असामाजिक गतिविधियों का विरोध किया था। रवि सार्वजनिक रूप से जुआ खेलने और शराब पीने का विरोध करता था। दो मुख्य आरोपियों ने पूर्व में बदला लेने की धमकी दी थी। इस घटना के पीछे किसी बड़े मास्टरमाइंड का हाथ है।
--
कानून व्यवस्था पर सवाल
हावड़ा जिले में हाल के दिनों में हत्या की दूसरी घटना है। इससे शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। श्यामपुर में बेटी के छेडख़ानी का विरोध करने पर पिता को पीट-पीटकर मार डाला गया था। लोगों ने इसका भारी विरोध जताया था।