scriptबीएसएफ ने सीमा पर तस्करी को नाकाम कर 15 किलोग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को दबोचा | BSF nabbed a smuggler with 15 kg of silver by thwarting smuggling alon | Patrika News

बीएसएफ ने सीमा पर तस्करी को नाकाम कर 15 किलोग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को दबोचा

locationकोलकाताPublished: Mar 02, 2021 01:35:49 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

बीएसएफ ने सीमा पर तस्करी को नाकाम कर 15 किलोग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को दबोचा

बीएसएफ ने सीमा पर तस्करी को नाकाम कर 15 किलोग्राम चांदी के साथ एक तस्कर को दबोचा

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए 15 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि चांदी के साथ तस्कर को उस वक्त पकड़ा गया जब 25 फरवरी की देर रात सीमा चौकी हाकिमपुर, 112वीं बटालियन के इलाके से इसकी बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी। जब्त चांदी का बाजार मूल्य करीब 6,83,089 रुपये है। बयान के मुताबिक, एक खुफिया सूचना के आधार पर सीमा चौकी हाकिमपुर, 112 बटालियन, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने भारत -बांग्लादेश बॉर्डर रोड पर एक स्कूटी को रोका। इसे माहिद सरदार चला रहा था जो गांव स्वरूपदा से हाकिमपुर गांव की तरफ जा रहा था। बीएसएफ जवानों ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें एक गुप्त जगह पर छिपाकर रखे गए 12 पैकेट बरामद किया गया, जिनमें से चांदी के आभूषण मिले। चांदी का कुल वजन 15.050 किलोग्राम पाया गया। वहीं, पकड़े गए तस्कर माहिद सरदार (35) उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत हाकिमपुर गांव का ही रहने वाला है। पूछताछ में पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह भारतीय नागरिक और चांदी की तस्करी वह साल 2002 से ही कर रहा है। उसने आगे बताया उसने पास के गांव भिठारी के रहने वाले बाबू घोष से यह चांदी ली थी जिसे आशादुल दलाल, गांव-दक्षिण भडि़ली, थाना कुलरुआ, जिला- सतखीरा, बांग्लादेश को देना था। इसके लिए उसे 7,500 रुपये मिलने थे, वह पकड़ा गया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए पकड़े गए तस्कर को जब्त चांदी के साथ तेंतुलिया कस्टम कार्यालय के हवाले कर दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो