दुकान में घुसी बस, बचे 5 जने
दुकान में घुसी बस, बचे 5 जने
याद किए गए पूर्व सांसद अकबर

दुकान में घुसी बस, बचे 5 जने
हावड़ा
बेंटरा थाना इलाके के दासनगर इच्छापुर के समीप एक निजी बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। दुकान में मौजूद पांच जने बाल बाल बच गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने उक्त बस में तोड़ फोड़ की। पुलिस ने बताया कि दासनगर से पार्कसर्कस के बीच चलने वाली 72 नंबर रुट की एक बस स्टैण्ड से निकलते ही अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया। बस चालक नहीं बल्कि खलासी चला रहा था। उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
याद किए गए पूर्व सांसद अकबर
हुगली
हुगली जिले के शेवड़ाफुल्ली में दिवंगत पूर्व सांसद अकबर अली खोंडकर को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित सांसद सुब्रत बक्सी ने किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता है। अकबर अली खोंडकर का जन्मदिवस प्रत्येक साल मनाया जाता है। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें याद किया। सांसद सुब्रत बक्सी ने कहा कि सभी से ब्रिगेड रैली में शामिल होने का आह्वान किया। इस सभा में राज्य के कृषि विपणन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तपन दास गुप्ता व उपाध्यक्ष प्रबीर घोषाल मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज