मैदान को साफ रखने को कलकत्ता हाईकोर्ट ने गठित की कमेटी
कोलकाता

कलकत्ता हाईकोर्ट ने गुरुवार को शहर का फेफड़ा माने जाने वाले ब्रिगेड परेड ग्राउंड के नियमित रखरखाव और सफाई के लिए योजना तैयार करने को दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति में पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता और केंद्र सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल शामिल हैं। अदालत ने कहा कि मैदान क्षेत्र को संरक्षित करने के लिए विस्तृत योजना होनी चाहिए। अदालत एक पखवाड़े के बाद फिर से मामले पर सुनवाई करेगा। यह समिति राज्य के उच्च पदाधिकारियों और सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगी और ब्रिगेड परेड ग्राउंड के नियमित रखरखाव और सफाई के लिए योजना तैयार करेगी। गौरतलब है कि सेना का ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर मालिकाना हक है, लेकिन उसके नियमित रूप से रखरखाव और सफाई राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा की जाती है। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि घोड़ों से चलने वाली गाड़ियों के परिचालकों को तुरंत उचित बोरे का इस्तेमाल सुनिश्चित करने की सलाह दी जानी चाहिए ताकि घोड़ों के मल से सड़कों को गंदगी न फैले।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज