scriptभाजपा के बंद के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई एक दिन टली | Calcutta Highcourt: Hearing on PIL against BJP's bandh today | Patrika News

भाजपा के बंद के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई एक दिन टली

locationकोलकाताPublished: Sep 25, 2018 10:19:48 pm

– बुधवार होगी सुनवाई

Kolkata West Bengal

भाजपा के बंद के खिलाफ जनहित याचिका पर सुनवाई एक दिन टली

कोलकाता

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भाजपा के आहूत पश्चिम बंगाल बंद को वापस लेने का निर्देश दिए जाने की मांग संबंधी जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी। दूसरे पक्ष के वकील के आकस्मिक निधन के कारण कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश देबाशीष कर गुप्ता की अध्यक्षता वाली खंड पीठ ने यह सुनवाई इसलिए टाल दी । उत्तर दिनाजपुर जिले में कथित रूप से पुलिस की गोली से दो छात्रों की मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम के महासचिव एम. ए. अली कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर भाजपा को बंद वापस लेने के लिए निर्देश देने की अपील की है। याचिकाकर्ता की ओर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद व वकील इदरीस अली ने अदालत में दलील देते हुए कहा कि नागरिकों को उनके रोजाना के काम करने से जबरन नहीं रोका जा सकता। इदरीस अली ने कहा कि केरल उच्च न्यायालय ने बंद को अवैध एवं असंवैधानिक ठहराया था और उच्चतम न्यायालय ने इस आदेश को बरकरार रखा था। पीठ ने अली को निर्देश दिया कि बुधवार को अदालत के समक्ष पेश होने के संबंध में वह भाजपा, आरएसएस, पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार को नए सिरे से नोटिस जारी कराएं। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर क्षेत्र में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान एक हाई स्कूल परिसर में दो छात्रों की मौत पर विरोध जाहिर करने के लिए 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।
———-
गैरहाजिर होने पर कटेगा वेतन
-भय से दफ्तरों में ठहरे सरकारी कर्मचारी
-दफ्तर में गुजारेंगे रात

कोलकाता

राज्य सरकार ने भाजपा के आहूत बंद के दिन ड्यूटी पर गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने तथा सेवाकाल में एक दिन की कटौती करने की घोषणा कर रखी है। इस भय से राज्य सचिवालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी मंगलवार को ड्यूटी समाप्त करने के बाद से कार्यालय में ही ठहर गए हैं। कार्यालय में ही खाना बना रहे हैं। विस्तर भी घर से लाए हैं। कुछ विभागों के कार्यालय में पिकनिक जैसा माहौल दिखा। शाम में कुछ कर्मचारी पसंदीदा खाना बनाने में व्यस्त दिखे, तो कुछ तास खेलते नजर आए। राज्य के कृषि विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि वह नदिया जिले के बगुला इलाके का रहने वाला है। बुधवार को बंद समर्थक कहीं ट्रेन अवरोध कर देंगे तो वे समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए कार्यालय में ठहर गए हैं। पूर्व मिदनापुर जिले के पांसकुड़ा निवासी एक कर्मचारी ने इसी तरह की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो