चुनाव हिंसा के विरोध में कोलकाता में मोमबत्ती रैली
माकपा ने दक्षिण कोलकाता और भाजपा उत्तर कोलकाता में मोमबत्ती जुलूस निकाला

दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की
कोलकाता
राज्य पंचायत चुनाव के दिन हुई हिंसा के विरोध में मंगलवार को भी कोलकाता में विभिन्न राजनीतिक पाटियों और संगठनों ने विरोध प्रदर्शन और जुलूस निकाले। शाम छह बजे माकपा ने दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट से मोमबत्ती जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया। वे अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिनमें
पंचायत चुनाव में हुई लोगों की मौत के लिए राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को जिम्मवार ठहराया गया था और सरकार विरोध नारे लिखे गए थे। दूसरी ओर प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने इस दिन शाम करीब छह बजे श्यामबाजार में मोमबत्ती जुलूस निकाला। मोमबत्ती जुलूस श्यामबाजार मेट्रो रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ और श्यामबाजार मोड़ पर जा कर समाप्त हो गया। मानवाधिकार संगठन एपीडीआर ने भी पंचायत चुनाव में हुई हिंसा का विरोध किया। संगठन के सदस्यों ने पंचायत चुनाव में मानवाधिकार और लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। इधर सेव डेमोक्रेसी संगठन ने भी पंचायत चुनाव हिंसा के विरोध में राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वे भांगड़ में हुई निर्दलीय उम्मीदवार की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। दूसरी ओर कोलकात के ट्वीन सिटी हावड़ा के उडिय़ापाड़ा में भाजपा ने पंचायत चुनाव हिंसा के विरोध में मोमबत्ती जुलूस निकाला। पार्टी के उत्तर हावड़ा मण्डल ३ की ओर से आयोजित मोमबत्ती रैली इस दिन शाम पांच बजे शुरू हुई और शहर के डॉ. अवनि दत्त रोड, डक्शन रोड और मुक्तराम कनौडिय़ा रोड होते हुए हावड़ा बस स्टैण्ड स्थित स्वतंत्रता सेनानी मतांगनी हाजरा की मूर्ति के सामने जा कर समाप्त हो गई। रैली में शामिल पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग के खिलाफ नारे लिखे पोस्टर हवा में लहरा रहे थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज