script

रंग, ढप व चंग संग मनाया भैरव बाबा का चतुर्दश होली महोत्सव

locationकोलकाताPublished: Mar 23, 2019 06:55:38 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

रंग, ढप व चंग संग मनाया भैरव बाबा का चतुर्दश होली महोत्सव
– श्री तोलियासर भैरव बाबा,रिसड़ा धाम का आयोजन

kolkata

रंग, ढप व चंग संग मनाया भैरव बाबा का चतुर्दश होली महोत्सव

रंग, ढप व चंग संग मनाया भैरव बाबा का चतुर्दश होली महोत्सव

– श्री तोलियासर भैरव बाबा,रिसड़ा धाम का आयोजन

– श्रद्धालुओं ने किया हवन

हावड़ा.

श्री तोलियासर भैरव बाबा, रिसड़ा धाम का चतुर्दश होली महोत्सव श्याम गार्डेन बांधाघाट में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु श्रीचन्द मारु के सान्निध्य में प्रकाश दुगड़ (बैजु चौक), सुरेश अग्रवाल (स्वास्तिका साड़ी), ओम प्रकाश भरतीया (गंगेज गार्डेन), स्वपन बर्मन (समाजसेवी), महेश सोनी, सुमन-हेमन्त लूणिया, संजय झुनझुनवाला, मनीष पोद्दर, सुनील झुनझुनवाला, विष्णु प्रसाद साव ने सुबह 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बाबा के होली महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। पूजा के बाद आरती के साथ-साथ ज्योत का कार्यक्रम किया गया।
भैरव बाबा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़ भक्ति-भाव से लीन रही। इस अवसर पर गायक देवेन्द्र बैंगाणी, मास्टर भँवर बीकानेर, तोषी कौर, श्रीराम मेहरा, नवीन नौलखा, ललित बोरड़ एवं राजस्थानी चंग डप नृत्य नाटिका पार्टी (बीकानेर) ने भजनों की अमृत वर्षा की। सामूहिक हवन में बड़ी संख्या में भक्तों ने आहुतियाँ दी।
भंडारा भोग, लाडु भोग, घुधरी-बाकला भोग, छप्पन भोग,चाय भोग, लपसी भोग, ठंडाई भोग,मदिरा भोग,पान भोग महेश कुमार सोनी, सुनील झुनझुनवाला, नवरतन सेठिया, सुनील-सौरभ अग्रवाल,नीरज सांग्नेरिया,किशन गोयल,अरुण धानूका,मनोज पोद्दार परिवार ने लगाया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गुरु श्रीचन्द मारु द्वारा कराया गया विशेष महत्वदायक सामूहिक हवन रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो