script

डेंगू की रोकथाम के लिए फंड नहीं दे रहा केंद्र

locationकोलकाताPublished: Jun 20, 2021 06:42:04 pm

Submitted by:

Ram Naresh Gautam

राज्य सरकार ने लिखा पत्र

डेंगू की रोकथाम के लिए फंड नहीं दे रहा केंद्र

डेंगू की रोकथाम के लिए फंड नहीं दे रहा केंद्र

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने केन्द्र सरकार पर डेंगू की रोकथाम के लिए फंड नहीं देने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार ने इस बावत केन्द्र को पत्र लिखा है और फंड की मांग की है।
राज्य सरकार का दावा है कि पिछले तीन वर्ष से केंद्र सरकार की ओर से कोई फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा है। राज्य सरकार अपने दम पर ही योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) के तहत केंद्र द्वारा राज्यों को राशि प्रदान की जाती है।राज्य सरकार की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष 700 करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं।
इस बार अधिक बारिश होने की संभावना है, इसलिए आशंका जाहिर की जा रही है कि इस बार डेंगू के मामले बढ़ सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार पहले से ही सचेत हो गई है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में यहां डेंगू से 4195 लोग पीडि़त हुए थे, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस वर्ष जून मध्य तक राज्य में डेंगू के 234 मामले सामने आए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो